34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छौड़ाही में जलकर विवाद में एक लाख की मछली लूटी

जलकर बंदोबस्ती धारक से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने के साथ ही एक लाख रुपये की मछली लूटने का मामला प्रकाश में आया है. बंदोबस्ती धारक और उसके सहयोगियों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने की बात सामने आ रही है. जलकर पर वर्चस्व को लेकर हुई घटना के बाद दो गुटों में तनाव का माहौल बन गया है.

बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के एकंबा पंचायत अंतर्गत डीही गांव से सटे पसोई चौर में जलकर बंदोबस्ती धारक से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगने के साथ ही एक लाख रुपये की मछली लूटने का मामला प्रकाश में आया है. बंदोबस्ती धारक और उसके सहयोगियों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने की बात सामने आ रही है. जलकर पर वर्चस्व को लेकर हुई घटना के बाद दो गुटों में तनाव का माहौल बन गया है. इस बाबत रंगदारी और लूट के मामले को लेकर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के मंत्री सहुरी पंचायत अंतर्गत के बरैपुड़ा निवासी कैलाश सहनी ने थाने में दर्जनभर लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार थाना क्षेत्र के डीही बहियार स्थित पसोई जलकर उसके पुत्र राजा सहनी के नाम से 31 जून, 2027 तक के लिए बंदोबस्त है. राजा सहनी के साथ पसोई जलकर में महाजाल से शिकारमाही कर मछली इकट्ठा कर रहा था. बीते दिन एकंबा शेखा टोला निवासी मत्स्यजीवी सहयोग समिति छौड़ाही के पूर्व अध्यक्ष अरुण सहनी, रामबालक सहनी, अरविंद सहनी, सुमन सहनी, कृष्ण कुमार सहनी, सुशील सहनी, राम सहनी,लक्ष्मण सहनी, कैलू सहनी और डीही के महेश पासवान पिस्टल, लाठी तथा हरवे हथियार से लैस होकर जलकर पर आ धमके और सभी गाली-गलौज करते हुयए दो लाख रुपये रंगदारी टैक्स देने अथवा जलकर छोड़कर भाग जाने अन्यथा गोली मार देने की धमकी देने लगे. रंगदारी टैक्स देने से इंकार करने पर सभी लाठी-डंडा एवं पिस्टल से मार-मार कर गिरा दिया. पूरा शरीर जख्मी कर दिया. पीड़ित ने कहा है कि नारायणपीपड़ गांव के रामकुमार सहनी बचाने आये तो उसे भी लाठी-डंडे से मार कर जख्मी कर दिया और जेब से सात हजार रुपये और गले से सोने की चेन खींच ली. आरोप है कि सभी हथियार का भय दिखाकर लगभग एक लाख रुपये की मछली लूट कर ले गये. पीड़ित के मुताबिक हल्ला सुनकर वहां के ग्रामीण-किसान दौड़ कर आये तो दोनों की जान बची. पीड़ित ने कहा है कि जाते-जाते बदमाशों ने थाना-पुलिस करने पर जान से मार देने की धमकी दी है. दोनों को छौड़ाही पीएचसी इलाज के लिए लाया गया और बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें