बछवाड़ा : बेगूसराय में बढ़ते अपराध को देखते हुए लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी अपने गलत मंसूबों में लगातार सफल हो रहे हैं. गुरुवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के कादराबाद में सीपीएम नेता हत्याकांड के बाद परिवार वालों को ढाढ़स बंधाने जिले के सीपीएम नेता जुटने लगे. हत्या के बाद सीपीएम नेताओं ने मुआवजे और हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि रामसागर पासवान जमीनी नेता थे. उन्होंने हमेशा गरीबों के हित के लिए काम किया. वह अभी खेतिहर मजदूर जिला कमेटी के उपाध्यक्ष थे.
अपने मेहनत के बल उपाध्यक्ष बने थे. वहीं राज्य कमेटी सदस्य आदित्य नारायण चौधरी ने कहा कि सरकार एकदम से निकम्मी हो गयी है. यह सुशासन की सरकार जंगलराज पार्ट-2 बनी हुई है. आज हत्या एक सीपीएम नेता का नहीं बल्कि गरीबों के नेता का हुआ है. रामसागर पासवान हमेशा ही जमीन से जुड़े रहे हैं.
हमारी प्रशासन से मांग है कि अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी हो और मृतक के परिजन को मुआवजा मिले. पूर्व जिला परिषद सदस्य रामोद कुंवर ने कहा कि बछवाड़ा या बेगूसराय ही नहीं बिहार में सरकार और प्रशासन दोनों फ्लॉप है. आये दिन प्रतिदिन कहीं न कहीं कुछ न कुछ अापराधिक घटनाएं घट रही हैं लेकिन सरकार या प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. वहीं सीपीएम के दर्जनों नेताओं ने एक सुर में हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की.
मौके पर जिला परिषद सदस्य दुलारचंद सहनी, पूर्व प्रखंड प्रमुख कमल पासवान, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश कुमार, उपप्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ मल्ली राय, अवध किशोर चौधरी, जगदीश पोद्दार, शंकर साह, रामानंद साह,, ललित सहनी, बिट्टू, राममूर्ति समेत दर्जनों सीपीएम कार्यकर्ता मौजूद थे.