13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे दिन अनशनकारियों की हालत बिगड़ी

विरोध . समर्थन में उतरे पूर्व विधायक, तीसरे दिन भी युवाओं का जारी रहा आंदोलन जब तक मांगे नहीं मानी जातीं आंदोलन जारी रहेगा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर प्रतिनियुक्त नहीं बरौनी (नगर) : डीजल लोकोमोटिव शेड,गढ़हरा में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की एक सूत्री मांग को लेकर युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण […]

विरोध . समर्थन में उतरे पूर्व विधायक, तीसरे दिन भी युवाओं का जारी रहा आंदोलन

जब तक मांगे नहीं मानी जातीं आंदोलन जारी रहेगा
स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डॉक्टर प्रतिनियुक्त नहीं
बरौनी (नगर) : डीजल लोकोमोटिव शेड,गढ़हरा में युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने की एक सूत्री मांग को लेकर युवा विकास मोरचा के संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव का आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा. हालांकि अब उनके चेहरे पर थकान और शरीर में कमजोरी महसूस करने लगे हैं. बावजूद इसके युवा शक्ति के साथ पूरी दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ अपने मांगों के समर्थन में डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन संघर्ष के रास्ते निर्णायक दौर में पहुंच गया है.
इस बार आर-पार की लड़ाई है. बिना मांग लिए जगह को नहीं छोडूंगा. चाहे इसके लिए जान रहे या जाये.उन्होंने स्पष्ट कहा कि आश्वासन नहीं, युवाओं को सहभागिता चाहिए, हमको ठेकेदारी नहीं भागीदारी चाहिए. लोकतांत्रिक ढ़ंग से की जा रही भूख हड़ताल के समर्थन में जनप्रतिनिधियों का आना शुरू हो गया है. तेघड़ा के पूर्व भाजपा विधायक ललन कुंवर और कांग्रेसी नेता नारायण सिंह सहित अन्य लोग उनसे मिलने अनशन स्थल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.
वहीं दूसरी ओर अब तक न तो जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुधि ली है और न ही कोई डॉक्टर उसके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. युवाओं ने कहा कि आरपीएफ द्वारा तरह-तरह के हथकंडों से परेशानी पैदा की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आरपीएफ द्वारा अनशन स्थल का फोटो खिंचने को लेकर युवाओं के साथ गरमागरम बहस के बाद तनातनी का माहौल बन गया. मौके पर संजीत यादव,बबलू सिंह,राजीव सिंह,फतेहा बछवाड़ा के सरपंच बिरजू मल्लिक,सत्यजीत कुमार,दीपक कुमार,निरंजन कुमार,अमरजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें