Advertisement
बेगूसराय बंद का दिखा असर
आवागमन रहा ठप, लोगों को हुई परेशानी प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप बेगूसराय : जिले में बढ़ते अपराध ,लूट ,अपहरण की घटनाओं के विरोध में व्यवसायी संगठनों के द्वारा बेगूसराय बंद बुधवार को सफल रहा. इस दौरान भाजपा बेगूसराय के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न रास्ते से गुजरते हुए थाना चौक,कालीस्थान,पटेल चौक,सहित अन्य […]
आवागमन रहा ठप, लोगों को हुई परेशानी
प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप
बेगूसराय : जिले में बढ़ते अपराध ,लूट ,अपहरण की घटनाओं के विरोध में व्यवसायी संगठनों के द्वारा बेगूसराय बंद बुधवार को सफल रहा. इस दौरान भाजपा बेगूसराय के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न रास्ते से गुजरते हुए थाना चौक,कालीस्थान,पटेल चौक,सहित अन्य मुख्य बाजार को बंद कराया. इस दौरान कार्यकर्ता जहां से गुजरे वहां का माहौल जिला प्रशासन के खिलाफ नारों से गुंजायमान हो रहा था. इसके साथ ही कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को घंटों जाम रखा.
मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिस तरह से जिले में सरेआम मौत का तांडव हो रहा है व खूनी खेल खेला जा रहा है और जिला प्रशासन चुप्पी साधे बैठी है. इससे यह स्पष्ट होता है कि जिले में अपराधी और प्रशासन का गठजोड़ चल रहा है.अपराध की घटनाओं की रोक थाम के लिए कई बार भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया.
वहीं टाउन थाना के प्रभारी अली साबरी के रवैये पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की इस चुप्पी ने ही अपराधियों का मनोबल ऊंचा किया है.अगर जल्द प्रशासन कार्रवाई नहीं करेंगी तो जिलेवासियों की सुरक्षा में उग्रआंदोलन होगा. मौके पर मौजूद जिला भाजपा महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू ने कहा कि जिले में बढ़ते अपराध की समस्या काफी चिंतनीय है.
व्यवसायियों को अगर जिला प्रशासन संरक्षण नहीं दे पायी तो जिले की हालात बद से बदतर हो जायेगी. मौके पर जिला महामंत्री राजेश अंबष्ट, जिला उपाध्यक्ष अनिल रमन, जिला मंत्री कुंदन भारती, वरिष्ठ भाजपा नेता मिथिलेश सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश सोनी, पूर्व प्रत्याशी सुरेंद्र मेहता, जयराम दास, रामचरित्र साहू, राकेश पांडेय, शिवदेव सिंह, प्रफुल्ल कुमार, प्रशांत कुमार, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार, मनोज वत्स, सुमित सन्नी, रूपेशमणि सिंह, प्रदीप पाठक, शिशिर कुमार,आयुष ईश्वर, प्रिंस भारत, सोनू कुमार,भीम कुमार, ब्रजेश कुमार, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बेगूसराय : जिला अपराध विरोधी संघर्ष महासमिति के आह्वान पर जिले में बढ़ते अपराध एवं पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ आयोजित बेगूसराय बंद पूर्णत: सफल रहा. उक्त बातें अपराध विरोधी महासमिति के संयोजक अमरेंद्र कुमार अमर ने एक प्रेस बयान जारी कर कही. श्री अमर ने कहा कि जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठान, पेट्रोल पंप ऑटो डीलर एसोसिएशन,गैरेज मोटर संघ,जिला व्यवसायिक संघ, खाद्यान्न व्यापारी संघ, आइएमए ने बंद का समर्थन किया था. श्री अमर ने कहा कि महासमिति का आने वाले दिनों में संगठनात्मक विस्तार प्रखंड स्तर पर किया जायेगा.
इस बंद में गंगा डेयरी के निदेशक अखिलेश कुमार, अवधेश सिंह, जिला परिवहन संघ के अध्यक्ष सुधीर सिंह, संजय सिंह, विष्णुदेव सिंह, ऑटो डीलर संघ के बबन सिंह, मन्नू सिंह, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के दिनेश टिबड़ेवाल, अरुण पासवान,मोटर गैराज संघ के रामजी शर्मा, रामानंद सिंह, खाद्यान्न व्यवसायी संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार राजा, अधिवक्ता संघ के सचिव संजीत कुमार, नीरज कुमार, विजय सिंह, चंदन कुमार समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement