मामला . समीरदेव हत्याकांड में िवधान पार्षद ने सांसद पर फंसाने का लगाया आरोप
Advertisement
अपराधी लगातार दे रहे घटना को अंजाम
मामला . समीरदेव हत्याकांड में िवधान पार्षद ने सांसद पर फंसाने का लगाया आरोप बखरी/ बेगूसराय : क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के तमाम पुलिसिया दावे खोखला साबित हो रहे हैं.चोरी की बड़ी घटनाओं से आहत व्यापारियों ने बीते दिनों मशाल जुलूस और बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया […]
बखरी/ बेगूसराय : क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के तमाम पुलिसिया दावे खोखला साबित हो रहे हैं.चोरी की बड़ी घटनाओं से आहत व्यापारियों ने बीते दिनों मशाल जुलूस और बाजार बंद कर पुलिस के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया था. बावजूद इसके आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 18 अप्रैल की देर शाम बखरी थाना क्षेत्र के डरहा पुल पर हथियारबंद अपराधियों ने खगड़िया के गंगौर ओपी निवासी कौशल सिंह के साथ लूट-पाट की थी.
इससे करीब सप्ताह भर पूर्व बखरी थाना क्षेत्र के ही जोकियाही पुल पर हथियारबंद अपराधियों ने परिहारा निवासी टुनटुन देव उर्फ राजीव देव पर कातिलाना हमला करते हुए गोली दाग दी थी.हालांकि इस हमले में वे बाल-बाल बच गये. पुरानी दुर्गास्थान के समीप से अपराधियों ने एक मासूम बच्ची का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया . बाद में मंझौल से आमजन की सक्रियता के कारण बच्ची को बरामद किया जा सका. इसके बाद बेखौफ चोरों ने बाइक शोरूम एम के एजेंसी से लाखों का सामान और नकदी गायब कर दिया. इस चोरी से ठीक पहले चोरों ने प्रिया होंडा शो रूम में भी प्रवेश कर बोर्ड पर चोर लिख पुलिस को चुनौती दी.
अपराधियों के दु:साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुरानी थाना चौक स्थित करीब आधा दर्जन दुकानों में एक ही रात चोरी की घटनाअाें को अंजाम दिया गया. वारदात के बाद पुलिसिया तफ्तीश पर गौर करें तो सिर्फ दावा के अलावा पुलिस अब तक कोई बड़ी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी है .हालांकि पुलिस इस मामलें में दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है लेकिन चोरी गयी सामान की बरामदगी नहीं की जा सकी है .एस के इलेक्ट्रॉनिक्स में हुई चोरी के बाद पुलिस ने डॉग स्कवायड के सहारे एक की गिरफ्तारी तो दिखा दी. लेकिन आजतक कोई सामान बरामद नहीं कर सकी. इन सब के बाद अब पारिहारा में भाजपा नेता अनिल देव के भाई समीर देव की दिनदहाड़े हत्या ने साफ कर दिया है कि बखरी में अपराधियों के आगे खाकी गंभीर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement