बीहट : मंगलवार की शाम बीहट नगर परिषद क्षेत्र के खैराजी टोला निवासी कमलदेव पासवान के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की मौत के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पडा.सैकडों की संख्या में महिलाओं-पुरुषों व बच्चों ने बीहट चांदनी चौक के समीप संजीवनी हॉस्पीटल के सामने शव को एनएच-31 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. लोगों के आक्रोश के सामने मौके पर पहुंची बरौनी, चकिया, जीरोमाइल और एफसीआइ ओपी पुलिस मूकदर्शक बनी रही.पुलिस के बार-बार समझाने के बाद भी लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
Advertisement
मरीज की मौत के बाद घंटों लगा रहा जाम
बीहट : मंगलवार की शाम बीहट नगर परिषद क्षेत्र के खैराजी टोला निवासी कमलदेव पासवान के 22 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार की मौत के बाद शव के गांव पहुंचते ही परिजनों व ग्रामीणों का आक्रोश फूट पडा.सैकडों की संख्या में महिलाओं-पुरुषों व बच्चों ने बीहट चांदनी चौक के समीप संजीवनी हॉस्पीटल के सामने शव को […]
क्या था मामला : श्रवण कुमार का इलाज बीहट स्थित संजीवनी अस्पताल के डॉ ए के शर्मा की देखरेख में चल रहा था.उसी सिलसिले में 22 अप्रैल को मरांची,पटना स्थित डॉक्टर के अस्पताल में उसके अपेंडिक्स का आपरेशन किया गया था.जिसे मंगलवार के दिन गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया था.पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.शव के गांव पहुंचते ही परजिनों में कोहराम मच गया.छह महिना पहले ही शादी कर घर आयी नवविवाहिता पत्नी दहाड़ मारकर बार-बार एक ही बात कही जा रही थी कि अब केकरा सहारा जीबय हो राजा.बोलते-बोलते वह बीच -बीच में बेहोश हो जाया करती थी.
इलाज में लापरवाही का आरोप : इलाज में कथित लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने शव को एनएच-31 पर रखकर सड़क जाम कर दी तथा डॉक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए
बतौर मुआवजा पांच लाख रुपया देने की मांग की.
जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से मामला सुलझा
प्रदर्शन के दौरान कई बार लोग उग्र हुए और संजीवनी अस्पताल को भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. लेकिन जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ और पुलिस के धैर्य ने मामले को बिगड़ने नहीं दिया.काफी समझाने-बुझाने के बाद एक लाख पचास हजार रुपया बतौर मुआवजा लेने पर मृतक के परिजन सहमत हुए. डॉक्टर की ओर से तत्काल एक लाख नकद दिया गया. इसके बाद करीब दो घंटे तक चली सड़क जाम समाप्त किया गया.जनप्रतिनिधियों में कॉ रामरतन सिंह,मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह,वार्ड पार्षद हरेराम पासवान,वार्ड-23 के पार्षद प्रतिनिधि सुनील चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह,पैक्स अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह बबलू सहित अन्य मौजूद थे.वहीं बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार,एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार,जीरोमाइल ओपी प्रभारी यशोदानंद पांडेय,चकिया के राजकुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी.
मरीजों की जान से रोज होता है खिलवाड़
क्लीनिकल स्टैब्लिसमेंट एक्ट लागू नहीं होने के कारण रोज एक नया अस्पताल खुल रहा है जहां मरीजों को कोई मूलभूत सुविधा नहीं दी जाती.उल्टे उनका आर्थिक शोषण धड़ल्ले से किया जाता है.चकिया,फर्टिलाइजर गेट,बीहट सहित अन्य जगहों पर निजी अस्पतालों में रोज ऐसे आपरेशन कर क्लीनिकल एक्ट की धज्जियां उड़ायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement