10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाठीचार्ज के विरोध में फूंका सीएम का पुतला

बेगूसराय : सोमवार को पटना में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को बेगूसराय जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था वीर कुंवर सिंह चौक पनहांस स्थित पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष विजय कुमार और […]

बेगूसराय : सोमवार को पटना में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज का विरोध शुरू हो गया है. मंगलवार को बेगूसराय जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ताओं का क्रांतिकारी जत्था वीर कुंवर सिंह चौक पनहांस स्थित पार्टी कार्यालय से जिलाध्यक्ष विजय कुमार और शेखर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए निकले. जो ट्रैफिक चौक पर आकर सभा में तब्दील हो गया.

सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार युवा परिषद के जिलाध्यक्ष समीर चौहान ने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को लाठी और गोली के बल पर दबाना चाहती है. बीएसएससी घोटाले की सीबीआइ जांच, बेनामी संपत्ति की जब्ती और अचानक से 55 प्रतिशत बढ़ा दिये गये बिजली दर के विरोध में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण ढ़ंग से आगे बढ़ रहे थे. अचानक पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई से पार्टी के कार्यकर्ता स्तब्ध रह गये. यहां तक कि महिला कार्यकर्ताओं की भी बेरहमी से पिटाई कर दी. जो लोकतंत्र पर एक काला धब्बा है. पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की इस दमनकारी नीति पर चुप नहीं बैठेगी.

सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि पटना में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर अंजय कुमार, दशरथ तांती, रूपेश यादव, प्रकाश साहू, अमर, योगेंद्र महतो, उत्तम, राज कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें