19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलाकारों की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए लोग

कार्यक्रम. रंगयात्रा से हुआ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज, रंगकर्मियों से पटा बरौनी का इलाका 31 मार्च तक चलेगा आयोजन नौ नाटकों का किया जायेगा मंचन बरौनी : लोक संस्कृति का संगम स्थल बने मध्य विद्यालय बीहट में आयोजित रंग-संगम महोत्सव में रंग यात्रा के दौरान कलाकारों ने अनेकों लोक विधाओं की प्रस्तुति से सांस्कृतिक […]

कार्यक्रम. रंगयात्रा से हुआ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आगाज, रंगकर्मियों से पटा बरौनी का इलाका

31 मार्च तक चलेगा आयोजन
नौ नाटकों का किया जायेगा मंचन
बरौनी : लोक संस्कृति का संगम स्थल बने मध्य विद्यालय बीहट में आयोजित रंग-संगम महोत्सव में रंग यात्रा के दौरान कलाकारों ने अनेकों लोक विधाओं की प्रस्तुति से सांस्कृतिक छटा बिखेरी. खास करके मगध का ढाक,मिथिला का कठघोडवा, मोर-मोरनी नाच, मानर,झरनी, होली जैसे विलुप्त होती जा रही पारंपरिक लोक प्रस्तुति ने देखनेवालों पर अमिट छाप छोड़ी.इसके पूर्व चकिया दुर्गा स्थान से शुरू हुई लोक कलाकारों की रंग यात्रा को मध्य विद्यालय बीहट में बरौनी प्रखंड बीडीओ ओम राजपूत,बीहट नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अमित कुमार,एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार,पूर्व मुख्य पार्षद
राजेश कुमार टूना,भाकपा नेता रामरतन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रंगयात्रा को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया. नगर भ्रमण के दौरान कलाकारों ने बीहट की धरती पर कई लोक संस्कृति की विधाओं से रू-ब-रू कराया. मौके पर समाजसेवी श्यामनंदन सिंह पन्नालाल,वरिष्ठ रंगकर्मी देवशंकर झा उर्फ खट्टर, काका मध्य विद्यालय के प्रधान रंजन कुमार,सिटी मैनेजर नागमणि सिंह,विकास सिंह,आकाश गंगा के अध्यक्ष शंभु साह,सचिव गणेश गौरव,संयोजक कुंदन कुमार, नरेश कुमार सहित बडी संख्या में लोक कलाप्रेमी उपस्थित थे. विदित हो कि बीहट में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय,संगीत अकादमी एवं राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के सौजन्य से आकाश गंगा रंग चौपाल एसोसिएशन बरौनी के बैनर तले 27-31 मार्च तक विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर द्वितीय पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. नाट्य महोत्सव में कुल नौ नाटकों का मंचन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें