बछवाड़ा : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के मुरलीटोल चौक पर बिजली दर में वृद्धि व शिक्षा में सुधार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक प्रिंस कुमार व नगर मंत्री दीपक कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री का पुतला दहन किया. और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर प्रिंस कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बिजली उत्पादन होने के बावजूद उपभोक्ताओ को आठ से नौ घंटे ही बिजली मिल रही है.
बिजली दर में बढ़ोतरी उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त भार है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के उदासीन रवैये के कारण बेगूसराय में विश्वविद्यालय नहीं खोला गया. सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कागज पर ही सीमित रह गया. बीएसएससी घोटाला में शामिल मंत्री को बिहार सरकार बचाना चाहती है. आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव का पुतला दहन किया. इन लोगों ने मांग की है कि शिक्षा व बिजली बिल में जल्द सुधार नहीं किया गया तो उग्र
आंदोलन किया जायेगा. मौके पर-अमरदेव राय, रामललित राय, राजन हिंदुस्तानी, नीतेश राय, साहेब राय, चंदन भारती, मुरारी कुमार, लविनतेश चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, सौरव कुमार, मोनू मिश्रा, श्याम साह, रूपेश राय, अनुराग शांडिल्य, विनायक राय, गणेश महतो, राजा चौधरी आदि लोग उपस्थित थे.