बेगूसराय : निजी स्कूलों में री-एडमिशन के नाम पर मची लूट के विरोध में जनअधिकार पार्टी के आंदोलन के समर्थन में विभिन्न संगठन व पार्टियां भी अपनी आवाज बुलंद करने लगी है. शनिवार को शहर के कैंटिन चौक के पास फ्रेंड्स ऑफ आनंद द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. अभियान के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए
जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि इतने लोगों का समर्थन मिल रहा है. जिससे जाहिर है कि लोग निजी स्कूलों के कारनामे से कितने त्रस्त हैं. एक ओर लोगों का पेट नहीं भर रहा है. दूसरी तरफ शिक्षा के नाम पर निजी स्कूल संचालक मालामाल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी पर रोक नहीं लगी तो आर-पार की लड़ाई करेंगे.