बीहट : एफसीआइ ओपी क्षेत्र अंतर्गत बीहट इब्राहिमपुर टोला के वार्ड-30 निवासी रामचंद्र सिंह के 28 वर्षीय पुत्र राम भरोसा सिंह की मौत मंगलवार की शाम करंट लगने से हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. मामले की जानकारी मिलते ही एफसीआइ ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत युवक को चार बेटियां है
और वही पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. मृत युवक के पिता रामचंद्र सिंह ने बताया कि बेटे की मौत से परिवार पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है. युवक की मौत से बीहट गांव में सन्नाटा पसर गया है. मौके पर बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह,भाजपा नेता राम लखन सिंह,राम सागर सिंह ,राज किशोर सिंह आदि ने परिजनों को सांत्वना दी.