बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर निवासी कमलेश्वरी प्रसाद साह के 28 वर्षीय पुत्र पिछले पांच दिनों से रहस्यमय ढंग से गायब है.परिवार वालों को आशंका है कि उसके पुत्र को अपहरण या हत्या कर देने की मंशा से गायब कर दिया गया है. इस संबंध में परिवार के अन्य सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक से अपने पुत्र की वापसी के लिए गुहार लगाई है.
एसपी को दिये गये आवेदन में बताया कि उसका 28 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पिछले दिनों सात फरवरी को बेगूसराय रेलवे स्टेशन से सुबह 7 बजे कोसी एक्सप्रेस से पटना के लिए निकला. जिसके बाद उसी के मोबाइल से घर फोन आया की वह ट्रेन में बैठ गया है और दवा लेने के बाद वापस शाम की ट्रेन पकड़ कर घर आयेगा .लेकिन उसका पुत्र न पटना पहुंचा और न ही अब तक घर आया है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
जिसके बाद उसके रहस्यमय ढंग से गायब होने की रिपोर्ट नगर थाने में दी गयी. बावजूद अब तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है. इसके बाद पीड़ित परिवार ने एसपी से अपने बेटे की वापसी के लिए गुहार लगायी है. परिजन युवक की हत्या की आशंका को लेकर काफी सहमे हैं