19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद किये गये कर्पूरी ठाकुर

बछवाड़ा : जन-जन के नेता होने के कारण ऐसे महापुरु ष को जनता ने जननायक की उपाधि दी. उक्त बातें राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उर्मिला ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के 93वें जयंती समारोह के अवसर पर उच्च विद्यालय नारेपुर के सभागार भवन में समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने आरक्षण हटाने […]

बछवाड़ा : जन-जन के नेता होने के कारण ऐसे महापुरु ष को जनता ने जननायक की उपाधि दी. उक्त बातें राजद नेत्री सह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उर्मिला ठाकुर ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के 93वें जयंती समारोह के अवसर पर उच्च विद्यालय नारेपुर के सभागार भवन में समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने आरक्षण हटाने की मांग करने वालों पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान में डॉ आंबेडकर ने जब आरक्षण दिया है, तो उसे कोई हटा नहीं सकता. तनवीर हसन ने कहा कि आज के दौर में सांप्रदायवाद, वंशवाद अपना सिर उठा रहा है. अमीरों के लिए अलग विद्यालय व गरीब लोगों के लिए अलग विद्यालय की व्यवस्था है.

ऐसी स्थिति में देश का विकास संभव नहीं है. समारोह में कर्पूरी जी के तैलचित्र पर फूल चढ़ा कर याद किया गया. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष विशुनदेव सहनी और मंच संचालन विद्यासागर ब्रह्मचारी ने किया. समारोह को जिप सदस्य पूनम देवी, बछवाड़ा प्रखंड राजद अध्यक्ष विष्णुदेव सहनी, मंसूरचक प्रखंड राजद अध्यक्ष नसीम अख्तर, भगवानपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष दिनेश चौरिसया, तेघड़ा प्रखंड राजद अध्यक्ष कामदेव यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष रघुनंदन सिंह, अरुण यादव, सुनील कुमार आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें