बेगूसराय : सोमवार को अभाविप का नगर सम्मेलन सह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता की तस्वीरों पर दीप जला कर समारोह का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि अभाविप के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ शारदा सिन्हा मंझौल कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार, सीनेट सदस्य सुरेश प्रसाद राय, डॉ राहुल कुमार, समाजसेवी सुरेंद्र विवेक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल, जिला संयोजक अरुण कुमार थे. संचालन जिला प्रमुख विजेंद्र कुमार ने किया.
उद्घाटन भाषण देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शारदा सिन्हा ने कहा कि अपने राष्ट्रवादी विचारधारा के चलते आज परिषद पूरे विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. उन्होंने कहा कि परिषद किसी पार्टी के लिए काम नहीं करती है इसका मुख्य उद्देश्य भारत को विश्व गुरु बनाया. आज परिषद् की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. मंझोल कालेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार ने कहा कि आज कालेज में छात्रों की संख्या काफी कम आ रही है. कॉलेज में छात्र कालेज आये इसको लेकर परिषद को ठोस पहल करनी होगी. सीनेट सदस्य डॉ सुरेश राय ने कहा कि बिहार में शिक्षा का हाल खराब है सरकार सिर्फ वोट बैंक के लिए काम कर रही है.
शराबबंदी सही है. लेकिन शराबबंदी से ज्यादा शिक्षा पर अभियान चलाने की जरूरत है. समाजसेवी सुरेंद्र विवेक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए आदर्श हैं. स्वामी विवेकानंद के बताये हुए रास्ते पर चलने पर आह्वान किया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद का आह्वान था उठो जागो एवं अपने मिशन पर पहुंच कर रहो. राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कन्हैयालाल कुमार ने कहा कि बिहार सरकार जान-बूझ कर बेगूसराय में विश्वविद्यालय नहीं खुलने दे रहा है .परिषद बेगूसराय में केंद्रीय विश्वविद्यालय खुले इसको लेकर आंदोलन शुरू करने जा रहा है. बाद में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल प्रतियोगी को पुरस्कार दिया गया . ज्ञात हो कि इस प्रतियोगिता में मंझौल से पांच सौ छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया था. सफल पच्चीस छात्रों को पुरस्कार दिया गया.