13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानदारों ने एफसीआइ थाने का किया घेराव

बीहट : एनएच-31 के प्रस्तावित फोर लेन की संरचना में स्थानीय आवश्यकताओं की अनदेखी से आक्रोशित छात्रों , फुटकर दुकानदारों, नौजवानों की बैठक बीहट चांदनी चौक के यात्री पड़ाव में हुई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद रामप्रीत साह ने की . इन्होंने कहा कि फुटकर दुकानदारों को यहां से हटाने से पहले उनके पुनर्वास की […]

बीहट : एनएच-31 के प्रस्तावित फोर लेन की संरचना में स्थानीय आवश्यकताओं की अनदेखी से आक्रोशित छात्रों , फुटकर दुकानदारों, नौजवानों की बैठक बीहट चांदनी चौक के यात्री पड़ाव में हुई. बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद रामप्रीत साह ने की . इन्होंने कहा कि फुटकर दुकानदारों को यहां से हटाने से पहले उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं छात्र नेता रामकृष्ण ने कहा कि बीहट बाजार राजेंद्र पुल और जीरोमाइल के बीच अवस्थित है जो एनएच के दोनों तरफ सघन रूप से घिरा है.

यहीं से राष्ट्रकवि दिनकर ग्राम जाने का रास्ता हैं,वहीं बीहट चांदनी चौक के पूरब रामचरित्र सिंह स्मारक महाविद्यालय, दो उच्च विद्यालय समेत दर्जनों निजी विद्यालय हैं.जबकि पश्चिम में दर्जनों मध्य विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय हैं.जहां हजारों छात्र पढ़ाई करने के लिए आते-जाते हैं. साथ ही पूरे क्षेत्र का एक मात्र मंडी है जहां लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदते हैं. मगर फ्लाई ओवर या अंडरपास सड़क यहां के लिए होना आवश्यक है. इसके नहीं होने से हादसे की आशंका बनी रहेगी. वहीं फुटकर दुकानदार रंजीत पोद्दार ने कहा कि सड़क निर्माण करने लोगों द्वारा सभी पांच सौ दुकानदारों को जबरन वहां से दुकान हटाने के लिए धमकाया जा रहा है.

हमारे सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बैठक में पच्चीस सदस्यीय फ्लाई ओवर बनाओ संघर्ष समिति बनायी गयी. फुटकर दुकानदारों ने एनएच के द्वारा जबरन जगह खाली कराने के विरोध में आक्रोशित दुकानदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए एफसीआइ थाने का घेराव किया. ओपी प्रभारी शैलेश कुमार ने कल फुटकर दुकानदारों की समस्याओं के समाधान के लिए एक बैठक रामजानकी मंदिर में बुलायी है, जिसमें बीहट नगर पर्षद के मुख्य पार्षद भी शामिल होंगे. संघर्ष समिति के लोगों ने बताया कि अगर फ्लाई ओवर नहीं बनाया गया तो संगठन उग्र आंदोलन करेगी. बैठक में मिठ्ठू साह,राजेश,मंटून सिंह, छत्तीस साह,कुन्दन कुमार, कजोमा देवी,रमरितया देवी,नरेश साह,रामविलास, राजीव आिद लोग मौजूद थे.

बेगूसराय. शनिवार को बेगूसराय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के ऊपर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बीजेपी राज्य सभा सांसद विनय कटियार का पुतला एनएच 31 हर महादेव चौक पर जलाया. इसका नेतृत्व कुमार रत्नेश टुल्लू कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश आर्थिक संक्रमण से गुजर रहा है. हिंदुस्तान के गरीब, मजदूर, किसान, महिला, युवा सभी अपने आपको विवश और लाचार महसूस कर रहे हैं. क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार ढकोसला है. इसे न तो हिंदुस्तान की महिलाओं की चिंता है, न ही गरीब मजदूर, किसान, युवाओं की. बीजेपी नेता को न सम्मान करने आता है और न ही वेदना समझ सकती है. ऐसे नेताओं को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इस कार्यक्रम में अमित कुमार, सावर कुमार, धीरज कुमार, मो सद्दाम, रूपेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें