कुछ ही देर में जब्त हो गया चोरी गया मखाना
Advertisement
ट्रेन से मखाना गायब हरकत में आयी पुलिस
कुछ ही देर में जब्त हो गया चोरी गया मखाना तीन नामजद सहित कुल चार के विरुद्ध प्राथमिकी बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी-तेघड़ा रेलखंड पर सहकारी शीत भंडार के निकट सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी का ताला तोड़कर कुल 10 बोरा मखाना गायब कर दिया.घटना की […]
तीन नामजद सहित कुल चार के विरुद्ध प्राथमिकी
बरौनी : पूर्व-मध्य रेल के बरौनी-तेघड़ा रेलखंड पर सहकारी शीत भंडार के निकट सोमवार की रात में अज्ञात चोरों ने 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी का ताला तोड़कर कुल 10 बोरा मखाना गायब कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में आरपीएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेलवे पटरी के किनारे से चोरी के कुल नौ बोरा मखाना बरामद कर लिया. घटना के बाद आरपीएफ की छापेमारी की भनक लगते ही सभी अपराधी मधुरापुर की ओर फरार हो गये.घटना के संबंध में आरपीएफ बरौनी में तीन नामजद सहित कुल चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
रेलवे सुरक्षा बल बरौनी के इंसपेक्टर सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रेन के एसएलआर बोगी से मखाना चोरी करने के आरोप में मधुरापुर पुरबारी टोला निवासी रूदल यादव,जगदीश सिंह,अजीत कुमार उर्फ मथघिच्चा सहित कुल तीन लोगों को नामजद किया गया है.आरपीएफ मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि बरौनी-तेघड़ा रेलखंड पर सहकारी शीत भंडार के निकट शातिर चोरांे ने इसके पूर्व भी कई बार ट्रेनों की ब्रेकभान तोड़कर सामानांे की चोरी कर रेल प्रशासन को चुनौती देते आया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement