बेगूसराय : स्थानीय श्री कपूरचंद्र पुस्तकालय सह मोती उद्यान में पुस्तकालय के पदाधिकारी व पुस्तकालय प्रेमियों की एक बैठक अध्यक्ष गौतम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पुस्तकालय के रखरखाव, विकास एवं गणतंत्र दिवस समारोह मनाये जाने पर विशेष चर्चा हुई. सर्वसम्मति से पुस्तकालय अध्यक्ष के रूप
में प्रदीप उर्फ दयाल को मनोनीत करते हुए पुस्तकालय का कार्यभार सौंपा गया. बैठक में समाजसेवी गणेश राम चंद्रवंशी ने कहा कि पुस्तकालय किसी भी समाज की आत्मा होती है. और यह उस समाज के सुख, समृद्धि व बौद्धिकता का दर्पण होता है. बैठक में 29 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया.