ठंड का कहर Â ठंड में बीत रही गरीबों की रात,आखिर कब जलेगी अलाव की आग
Advertisement
सर्दी के सितम से लोग हो रहे बेहाल
ठंड का कहर Â ठंड में बीत रही गरीबों की रात,आखिर कब जलेगी अलाव की आग ग्रामीण क्षेत्र में लकड़ी जला कर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते लोग.सरकारी कंबल के लिए अभी करना होगा इंतजार बेगूसराय(नगर) : जिले में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. हवा चलने और 10 बजे […]
ग्रामीण क्षेत्र में लकड़ी जला कर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते लोग.सरकारी कंबल के लिए अभी करना होगा इंतजार
बेगूसराय(नगर) : जिले में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर का सितम जारी है. हवा चलने और 10 बजे तक कोहरा छाये रहने से लोगों को कनकनी का असर दिखायी पड़ने लगा है. सरदी के सितम के बीच ही गरीब रात गुजारने के लिए मजबूर हो रहे हैं. सरकारी कंबल लोगों को कब मिल पायेगा. इस पर प्रश्नचिह्न लगा हुआ है. वहीं
दूसरी ओर कोहरे को लेकर सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है. गांव से लेकर शहर तक के लोगों को शीतलहर सता रही है. सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी ठंड का असर देखा जा रहा है.कड़ाके की ठंड ने इन कार्यालयों में भी विकास की फाइलों को सुस्त बना दी है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जिले के लोग खासकर जरूरतमंद संतुष्ट नहीं है.
कनकनी ने लोगों की बढ़ायी परेशानी :पिछले कुछ दिनों से बेगूसराय में सरदी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिसका असर गांव से लेकर शहर तक देखा जा रहा है. सबसे अधिक परेशानी खुले आसमान व झोपड़पट्टी में रहने वाले लोगों को हो रही है. जहां इस सरदी के सितम से बचने के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है. लेकिन जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन इस अलाव की भी संतोषजनक व्यवस्था नहीं कर पायी है. जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. सदर अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन समेत अन्य जगहों पर इस सरदी के सितम में लोग कांपते नजर आते हैं. अलाव जलाकर ही लोग अपनी जान बचा रहे हैं.
गर्म कपड़े की खरीदारी करने में जुटे लोग :सरदी के सितम को लेकर लोग बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारी करने में जुट गये हैं. बाजारों में जगह-जगह गर्म कपड़ों का स्टॉल लगाया गया है. इसके अलावा कोलकाता समेत अन्य महानगरों से भी व्यवसायी आकर गर्म कपड़े की बिक्री करने में जुटे हुए हैं.
निगम के द्वारा नहीं बांटे गये हैं कंबल:जिले में शीतलहर अपना रूप दिखा रही है लेकिन निगम प्रशासन के द्वारा अब तक कंबल का वितरण नहीं किया गया है. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया हो गयी है. उम्मीद किया जा रहा है कि 14 जनवरी तक लोगों को कंबल उपलब्ध करा दिया जायेगा.
अलाव जलाने के लिए महापौर ने दिया निर्देश: बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने निगम क्षेत्र में जलने वाले अलाव का निर्देश दिया है. इसके तहत लोहियानगर गुमती, ट्रैफिक चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन परिसर, पावर हाउस चौक,गांधी चौक, प्रमिला चौक, नवाब चौक,हॉस्पीटल चौक, काली स्थान चौक, हेमरा चौक, चांदनी चौक विष्णुपुर, तेलिया पोखर चौक,बाघी चौक,रतनपुर चौक समेत अन्य जगहों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है. निगम प्रशासन ने इस कड़ाके की ठंड में लोगों से अपील की है कि उन्हें किसी प्रकार की जानकारी और शिकायत करनी है तो वे सीधे निगम से संपर्क कर सकते हैं.
तीन दिनों का तापमान
अधिकतम न्यूनतम
1 जनवरी- 25 डिग्री से. 10
2 जनवरी- 23 डिग्री से. 11
3 जनवरी- 24 डिग्री से. 10
विधिक सेवा के सचिव ने दी तीन लाख सहायता राशि
मंगलवार को मृतक की माता को चेक प्रदान करते पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement