19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा बैठक में हिंदी के प्रयोग पर जोर

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक हुई बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी बेगूसराय 2016 वर्ष की दूसरी समीक्षा बैठक का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. इसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक तकनीकी एलएन प्रसाद ने की. मौके पर डॉ निर्मल कुमार दूबे, अनुसंधान अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता एलएन प्रसाद, […]

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की दूसरी बैठक हुई

बेगूसराय : बरौनी रिफाइनरी नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बरौनी बेगूसराय 2016 वर्ष की दूसरी समीक्षा बैठक का आयोजन बरौनी रिफाइनरी के प्रशिक्षण केंद्र में किया गया. इसकी अध्यक्षता महाप्रबंधक तकनीकी एलएन प्रसाद ने की. मौके पर डॉ निर्मल कुमार दूबे, अनुसंधान अधिकारी क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता एलएन प्रसाद, महाप्रबंधक तकनीकी, पीके सिन्हा, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एसके सिंह, डीसी, सीआइएसएफ मनोज कुमार सिंह,
वरीय प्रबंधक एचपीसीएन कमाल बसुमतारी ने दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत पीके सिन्हा उप महाप्रबंधक मानव संसाधन बरौनी रिफाइनरी ने किया. इसके बाद पिछली बैठक की कार्यवृत की पुष्टि तथा हिंदी के प्रयोग की समीक्षा की गयी. वार्षिक कार्यक्रम 2016-17 में निर्धारित लक्ष्यों पर चर्चा हुई. सभी सदस्य कार्यालयों ने अपने-अपने कार्यालयों में होने वाले हिंदी कार्यान्वयन पर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया. श्री दूबे ने सदस्य कार्यालयों के कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की तथा कार्यालयों को प्रभारी कार्यान्वयन के लिए कई सुझाव दिये तथा आधुनिक पद्धति के माध्यम से मूलभूत स्तर पर हिंदी के प्रयोग पर प्रकाश डाला. बैठक में सहायक प्रबंधक कॉरपोरेट अंकित श्रीवास्तव सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक का संचालन सदस्य सचिव नराकस बरौनी शरद कुमार सहायक हिंदी अधिकारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें