11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपिन व छोटू हत्याकांड का खुलासा

खुलासा. अपराधियों की पहचान रंजीत कुमार व बबलू पासवान के रूप हुई हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार गुरुद्वारा कैंपस में छापेमारी कर किया गिरफ्तार बेगूसराय(नगर) : बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है.छापेमारी के […]

खुलासा. अपराधियों की पहचान रंजीत कुमार व बबलू पासवान के रूप हुई

हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार
गुरुद्वारा कैंपस में छापेमारी कर किया गिरफ्तार
बेगूसराय(नगर) : बढ़ रहे अपराध के मद्देनजर बेगूसराय पुलिस के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी है.छापेमारी के दौरान फरार नामजद अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विपिन साह हत्याकांड और छोटे महतो हत्याकांड का फरार नामजद अपराधी नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित गुरुद्वारा कैंपस में हथियार के साथ छिपा हुआ है.इसके बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार और नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया.
पुलिस को देखते ही भागने लगे अपराधी :छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कचहरी रोड स्थित गुरुद्वारा को चारों तरफ से घेर लिया. पुलिस को गुरुद्वारा कैंपस में आता देख दोनों अपराधी भागने लगे. दोनों अपराधियों में से एक अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर पुलिस के ऊपर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा.पुलिस बल ने दोनों अपराधियों को खदेड़ कर हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी शिवनंदन महतो के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ रंजीत शुक्ला और पोखड़िया निवासी दासो पासवान के पुत्र बबलू पासवान के रूप में किया गया.
कौन सफ्लाइ करता है अमेरिकन पिस्टल ? : गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से यूएसए द्वारा निर्मित दो पिस्टल और 0.9 एमएम का सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया.अमेरिकन पिस्टल बरामद होने से पुलिस को किसी बड़े गैंग का शहर में हावी होने का शक है.
गिरफ्तार अपराधी कई हत्या के मामले में नामजद :पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि कुख्यात अपराधी रंजीत महतो उर्फ शुक्ला विपिन साह हत्याकांड में फरार नामजद अपराधी है.
और बीते दिनों हुए बाघा निवासी छोटे महतो हत्याकांड में भी फरार चल रहा था. इन हत्या के अलावा नगर थाने में लगभग 14 अापराधिक मामले दर्ज है. हत्या,लूट,आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी:नगर थानाध्यक्ष अली साबरी,लोहियानगर ओपी अध्यक्ष वीरभद्र सिंह,रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमति कुमार,एसआइ मुकेश कुमार,अरुण कुमार सिंह,यातायात प्रभारी अवध किशोर सिंह, सिपाही सियाराम सिंह,राजीव पासवान,इंद्रजीत कुमार,मनोहर कुमार सिंह,मो सगीर खां, सुधीर कुमार,शिव शंकर कुमार,बैंकट कुमार,रंजीत कुमार और विद्यानद कामत शामिल थे.वहीं दूसरी घटना में पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि 30 नवंबर को कैथमा गुप्ता बांध के समीप अभिषेक राज उर्फ तूफानी सिंह की हत्या अज्ञात अपराधियों के द्वारा कर दी गयी थी.
हत्या के बाद सदर एसडीपीओ राजेश कुमार और मुफसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार झा के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया.जिसके बाद कांड के अनुसंधान और वैज्ञानिक तकनिकी पद्धति से कांड का खुलासा किया गया.इसमें पाया गया कि मृतक अभिषेक राज उर्फ तूफानी की हत्या बड़ी ऐघु निवासी भोगेंद्र ठाकुर के पुत्र विश्वजीत ठाकुर,ओम प्रकाश गुप्ता के पुत्र भोला साह उर्फ सुजीत कुमार साह, कैथमा निवासी दिलीप सिंह के पुत्र भोला सिंह,हरदेव यादव के पुत्र बिट्टू कुमार,मंशू कुमार,मुकेश सिंह के पुत्र गोलू कुमार और सहजानंद निवासी प्रेमचंद्र झा के पुत्र अभिषेक झा शामिल है.
मृतक तुफानी सिंह चौक-चौराहों पर मारपीट की घटना को अंजाम देता था. उसी आक्रोश में लोगों ने उसकी हत्या कर दी. छापेमारी दल के द्वारा सभी संलिप्त लोगों में से विश्वजीत ठाकुर, अभिषेक झा और भोला साह,भोला सिंह की गिरफ्तारी की गयी है.
मृतक तूफानी के ऊपर कई अापराधिक मामले थे दर्ज: एसपी ने बताया कि मृतक अभिषेक राज उर्फ तूफानी सिंह के ऊपर कई अापराधिक मामले दर्ज है,जिसमे नगर थाने में दो और मटिहानी थाने में अापराधिक इतिहास दर्ज है.
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी मुफसिल थानाध्यक्ष अली साबरी,रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार,रविंद्र प्रसाद,राजनारायण सिंह,सतनारायण पाठक आदि शामिल है.
बरामद हथियार व गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पदाधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें