19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधी बेलगाम, जनता परेशान

वारदात. मामला लूटपाट का विरोध करने पर दो भाइयों को गोली मारने का छोटे भाई की हुई मौत बड़ा घायल कब लगेगा आपराधिक घटनाओं पर विराम बेगूसराय(नगर) : शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधियों ने बेलगाम होकर जहां आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है, वहीं पुलिस प्रशासन की भी […]

वारदात. मामला लूटपाट का विरोध करने पर दो भाइयों को गोली मारने का

छोटे भाई की हुई मौत बड़ा घायल
कब लगेगा आपराधिक घटनाओं पर विराम
बेगूसराय(नगर) : शहर में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. अपराधियों ने बेलगाम होकर जहां आम लोगों को परेशानी में डाल रखा है, वहीं पुलिस प्रशासन की भी नींद हराम है. आये दिन कहीं-न-कहीं अपराधी अपनी साख को कायम रखने के लिए आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिस वजह से किसी का भाई, किसी की पत्नी तो किसी का बेटा अपराधियों की गोलियों का शिकार हो रहे हैं. अपराधियों की गोली से किसी के घर का चिराग बुझ रहा है, तो किसी की आखिरी संतान की मौत हो रही है.
लगातार घटनाएं होने की वजह से शहर के लोग अाक्रोशित नजर आ रहे हैं. रविवार की सुबह अपराधियों की गोली से एक और घर का चिराग बुझ गया.जबकि उसी घर का दूसरा चिराग अपनी जिंदगी से लड़ रहा है.भाई की मौत के बाद बहन कह रही है न किसी से झगड़ा और न किसी से कोई दुश्मनी, तो फिर क्यों उसके भाई को हम से छीन लिया गया. मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा निवासी रामाश्रय कुंवर के पुत्र संजीव कुंवर कोठिया में खाद की दुकान चलाते हैं.
रोज की तरह वह अपनी दुकान को खोलने के लिए घर से सुबह सात बजे निकला. घर से ये कह कर गया कि वापस आ कर खाना खाऊंगा. खाद की दुकान को खोलने के लिए उसके साथ उसका छोटा भाई कमलाकांत कुंवर उर्फ बिजली भी साथ में गया. दुकान खोलने के बाद लगभग 10 बजे तीन मोटरसाइकिलों पर हथियार बंद छह अपराधी आये और दुकान को लूटने लगे. इसका विरोध दुकान में मौजूद दोनों भाइयों ने किया. यह देख सभी अपराधियों ने बौखला कर दोनों पर फायरिंग कर दी.
अपराधियों की एक गोली संजीव के सिर में और दूसरी गोली छाती में लगी. गोली लगने के बाद घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई संजीव गोली लगने की वजह से घायल हो गया. बाद में अपराधियों ने दुकान के गल्ले में रखे पांच लाख रुपये भी लूट लिये. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने दल-बल के सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई ने बयान में बताया गया कि घटना में शामिल दो अपराधियों की पहचान कर ली गयी है, जिसमें पोखड़िया निवासी गोसो सिंह का पुत्र गौतम कुमार और राहतपुर निवासी कौशल किशोर सिंह का पुत्र मन्नू सिंह शामिल है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि
दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों के द्वारा गोली मार कर घटना को अंजाम देने के बाद जहां लोगों में दहशत व तनाव का वातावरण बना हुआ है. वहीं पुलिस के लिए भी यह घटना चुनौती बन गयी है.
कलेक्ट्रेट के समक्ष अभाविप का आमरण अनशन आज
नुक्कड़ सभा करते छात्र नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें