27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों से सरकार कर रही है भेदभाव : साकेत

मांगें पूरी होने तक शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा गढ़हारा : बरौनी संसाधन केंद्र में गुरुवार की शाम बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बरौनी इकाई कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय ने की.सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान काम समान अधिकार व वेतन की मांग को लेकर 28 नवंबर […]

मांगें पूरी होने तक शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा
गढ़हारा : बरौनी संसाधन केंद्र में गुरुवार की शाम बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले बरौनी इकाई कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय ने की.सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार समान काम समान अधिकार व वेतन की मांग को लेकर 28 नवंबर को विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया गया.
संचालन प्रखंड सचिव अनिल कुमार शर्मा ने किया.मौके पर जिलाध्यक्ष साकेत सुमन ने कहा कि एकता में बल है.सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. दोहरी नीति को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. राज्य संघ के आह्वान पर उन्होंने 28 नवंबर को विधानसभा के घेराव में सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने पर जोर दिया.प्रधान जिला सचिव रामकल्याण पासवान ने कहा कि समान काम समान वेतन के अधिकार की नीतियों के खिलाफ सरकार की अनदेखी नीतियों को संघ सहन नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक शिक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी रवि कुमार,देवेंद्र कुमार,अभिनव कुमार,नीरज मिश्रा,मो अफाक,दीपक कुमार,मो इकबाल,मो अबू अमीर,आनंद कुमार,पंकज कुमार,अजित कुमार,रंजीत कुमार सिंह,नीरज कुमार आदि ने विचार रखे.
घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील :चेरियाबरियारपुर. मध्य विद्यालय चेरियाबरियारपुर में शुक्रवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई. बैठक में राज्य संघ के आह्वान पर 28 नवंबर को अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में बिहार विधानसभा घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार- विमर्श किया गया.
शिक्षक नेताओं ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में समान काम का समान वेतन सहित सेवा शर्त का निर्धारण के साथ सभी शिक्षकों को जिला संवर्ग में शामिल तथा सहायक शिक्षक की भांति पे बैंड-2 के तहत 9300-34800 का वेतनमान देने सहित अन्य मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. बैठक में जिलाध्यक्ष साकेत सुमन,सचिव रामकल्याण पासवान शिक्षक नेता अजय ईश्वर,शंकर महतो,कृष्ण मोहन भारती,तरूण भारती,दीपक झा,शैलेंद्र कुमार सहित अन्य नेताओं ने संघर्ष के लिए आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें