19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की ज्यादती किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं

गिरफ्तारी के विरोध में सावंत गांव पहुंचे सांसद छौड़ाही : पुलिस संयम बरते अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.सावंत गांव के लोगों के साथ पुलिस की ज्यादती किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उपरोक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कही. वे गुरुवार को सावंत गांव पहुंच कर […]

गिरफ्तारी के विरोध में सावंत गांव पहुंचे सांसद

छौड़ाही : पुलिस संयम बरते अन्यथा विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.सावंत गांव के लोगों के साथ पुलिस की ज्यादती किसी भी हाल में बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
उपरोक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कही. वे गुरुवार को सावंत गांव पहुंच कर पीएचसी में की गयी तोड़-फोड़ के मामले में मोहम्मद हन्नान की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सांसद ने कहा कि आधी रात को पुलिस गांव में घुस कर मो हन्नान को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि जिसे गिरफ्तार किया गया,वह एक परीक्षार्थी था. उन्होंने कहा कि पीएचसी में डॉक्टर और नर्स के नहीं रहने के कारण सद्दाम की मौत हो गयी.
उन्होंने कहा कि इधर से भी मुकदमा किया गया लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका भी जवाब पुलिस को देना होगा. सांसद ने कहा कि बगल में बीडीओ का आवास है यहां तोड़-फोड़ हुई तो वे कहां थे. कर्मचारियों ने अपने बचाव में सोची समझी रणनीति के तहत इस तरह का काम किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस 17 दिनों के बाद यह कार्रवाई कर रही है. उन्होंने पुलिस को चेताया और कहा कि अब और गिरफ्तारी हुई तो ठीक नहीं होगा. सभा में भाजपा नेता डॉक्टर कलाम अंसारी, देवेंद्र प्रसाद सिंह जयप्रकाश चौधरी उर्फ बमबम चौधरी ,ऐजनी के पूर्व मुखिया से लोजपा नेता जमशेद आलम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें