ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ
Advertisement
अवैध रूप से दूध के कारोबार का भंडाफोड़
ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही पूछताछ गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता बीहट : बरौनी प्रखंड क्षेत्र में दूध की गाड़ी से अवैध रूप से दूधकट्टी कर डेयरी को चूना लगाने के खेल का भंडाफोड़ होने से डेयरी सकते में है. वहीं मामले का भंडाफोड़ होने से इस खेल में शामिल धंधेबाजों […]
गश्त के दौरान पुलिस को मिली सफलता
बीहट : बरौनी प्रखंड क्षेत्र में दूध की गाड़ी से अवैध रूप से दूधकट्टी कर डेयरी को चूना लगाने के खेल का भंडाफोड़ होने से डेयरी सकते में है. वहीं मामले का भंडाफोड़ होने से इस खेल में शामिल धंधेबाजों को पुलिसिया कार्रवाई करने से हड़कंप मच गया है. मामला 16 नवंबर की देर रात की है.रात्रि गश्त के दौरान दूधकट्टी की गुप्त सूचना मिलने पर एफसीआइ ओपी प्रभारी शैलेश कुमार तथा चकिया ओपी प्रभारी राजरतन दल-बल के साथ मल्हीपुर स्थित मिताली ढाबा पहुंची.
पुलिस को देखते ही वहां खड़े कुछ लोग भागने लगे. इसी क्रम में एक व्यक्ति पुलिस हत्थे चढ़ गया .पकड़े गये व्यक्ति की शिनाख्त वहां खड़ी दूध के टैकलॉरी के चालक हजारीबाग झारखंड निवासी मो.मुस्तफा के रूप में की गयी. उसने बताया कि वह समस्तीपुर डेयरी से दूध लोड कर बोकारो जा रहा था.घटना स्थल का मुआयना करने के दौरान दूध की गाड़ी का सील टूटा मिला. पुलिस को एक ट्रैक्टर पर लदे चार ड्रम मिले. जिसके दो ड्रम में 200-200 लीटर दूध भरा हुआ था. इसके अलावा घटनास्थल से दूधकट्टी करने वाले कई उपकरण तथा मिताली ढाबा में रखे तीन अन्य खाली ड्रम भी मिले. मामले की सूचना वरीय पदाधिकारियों दी गयी और दूध को स्थानीय डेयरी भेज दिया गया. ड्राइवर को गिरफ्तार कर वाहन सहित एफसीआइ ओपी परिसर लाया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि विगत एक महीना से मिताली ढाबा पर दूध से भरे टैंकर से दूध निकालने का धंधा चल रहा था.जिसे कई जगहों पर सप्लाई किया जाता रहा है. ओपी प्रभारी शैलेश कुमार ने बताया कि खोजबीन करने पर मिताली ढाबा का संचालक कारी सिंह फरार मिला. इस मामले में गिरफ्तार ड्राइवर मो मुस्तफा,मिताली ढाबा के संचालक कारी सिंह तथा उमा डेयरी के संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
छुट्टे के अभाव में लोग परेशान :तेघड़ा.खुदरा सहित छोटे नोटों की भारी किल्लत बनी हुई है. इससे आम से खास लोग सभी परेशानी झेल रहे हैं. एक पैकेट खरीदना हो या सर्फ-साबुन छुट्टे के अभाव में ग्राहकों को सामान खरीदने में भारी परेशानी हो रही है. वहीं दुकानदार भी छुट्टे की कमी का रोना रो रहे हैं.
इनका कहना है कि छुट्टे के अभाव में कारोबार पर भी बहुत असर पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement