बेगूसराय : लोक आस्था का महापर्व छठ, दीपावली और काली पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में अधिकारियों की बैठकों का दौर लगातार चल रहा है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने कहा है
कि पर्व-त्योहार के अवसर पर विधि -व्यवस्था संधारण सर्वोच्च प्राथमिकता है. अधिकारीगण इसके लिए प्रदत्त निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें. अधिकारीद्वय बुधवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में दीपावली, काली पूजा एवं छठ के अवसर पर विधि -व्यवस्था संधारण के लिए आयोजित एक बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों,
प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, पुलिस निरीक्षकों, थानाध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे. डीएम एवं एसपी ने स्थानीय स्तर पर आम सूचना तंत्र को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इससे किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सकता है. अधिकारीद्वय ने कहा कि पटाखों की बिक्री के लिए विक्रेताओं को लाइसेंस लेना होगा. डीएम ने वाहनों, मिठाई एवं पटाखों के दुकानों की जांच कराने का निर्देश दिया है.
उन्होंने विद्युत कार्यपालक अभियंताओं को विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने एवं सुरक्षात्मक मापदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने नागरिक सुरक्षा के स्वयं सेवकों, प्रशिक्षित गोताखोरों एवं एसडीआरएफ के गोताखारों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. पर्व के आलोक में नदियों में नाव के परिचालन पर रोक रहेगी. पर्वों के दिन सभी पीएचसी खुले रहेंगे. इस बैठक में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, प्रभारी पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.