बीहट : गुरुदासपुर टोला स्थित पीरस्थान निवासी गणेश शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की मौत बुधवार को बीहट बाजार के पोखर में स्नान करने के क्रम में डूबने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार रोहित बाल कटा कर घर आया और अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए बीहट बाजार स्थित पोखर पहुंचा. नहाने के क्रम में डूबने लगा.उसको डूबता देख कर उसके दोस्तों ने हल्ला मचाया. हो-हल्ला सुनकर स्थानीय लोगों की मदद से उसे पानी से बाहर निकाला गया.
घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.लोग चीखते-चिल्लाते घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. वहीं मामले की सूचना मिलते ही एफसीआइ ओपी पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे को लेकर स्थानीय डॉक्टर के पास गये. किन्तु बच्चे की गंभीर हालत देख कर उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां जांचोपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.घटना से मोहल्ले में सन्नाटा पसर गया है.हर कोई बच्चे की मौत से गमगीन नजर आ रहा था.