19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

अपनी मांगों को लेकर कार्यों का किया बहिष्कार बेगूसराय(नगर) : हार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के मनमानी रवैये के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया.प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया. जिला मुख्यालय अंतर्गत समाहरणालय,विकास राजस्व,स्थापना,सामान्य शाखा,निबंधन,नगर निगम,अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद् शिक्षा […]

अपनी मांगों को लेकर कार्यों का किया बहिष्कार
बेगूसराय(नगर) : हार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी के मनमानी रवैये के खिलाफ एक दिवसीय प्रदर्शन किया गया.प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर तक कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया.
जिला मुख्यालय अंतर्गत समाहरणालय,विकास राजस्व,स्थापना,सामान्य शाखा,निबंधन,नगर निगम,अनुमंडल कार्यालय,जिला परिषद् शिक्षा विभाग सहित सभी कार्यालय में कार्य बंद रखा गया.कार्य का बहिष्कार कर कर्मचारियों ने शहर में एक विशाल जुलुस निकाला .पैदल मार्च शहर के कैंटीन चौक से निकल कर नगर निगम चौक,सदर अस्पताल,न्यू मार्केट , नगर थाना,कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय के उत्तरी द्वार के पास पहुंच कर जिला पदाधिकारी के विरुद्ध आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया.प्रदर्शन में शामिल सैकड़ों कर्मचारी झंडा बैनर के साथ अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की.प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला मंत्री मोहन मुरारी ने जिला पदाधिकारी के मनमाने पूर्ण रवैये के खिलाफ नारेबाजी की.
उन्होंने कहा की अनुबंध आधारित स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभाग के कर्मियों को दुर्गापूजा एवं मुहर्रम जैसे पर्व पर वेतन नहीं दिया जा रहा है.और सभी अनुबंध आधारितकर्मी महीनों से भूखमरी के कगार पर हैं.प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने की. मौके पर श्यामनारायण ठाकुर,हरिशंकर प्रसाद,रामप्रवेश सिंह,रामदेव साहू,राजनंदन चौधरी, आशा कुमारी ,राजीव कुमार अंबष्ट,कौशलेंद्र कुमार सिंह,अरविंद कुमार सिंह,सुधीर गांधी,जितेंद्र राय,चंद्रदेव महाराज,सीताराम पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें