बेगूसराय : बछवाड़ा . प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग पंचायतों में गंगा नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी है. थाना क्षेत्र के दादुपुर पंचायत के भगवानपुर दियारा गांव के वार्ड नं 07 निवासी सुरेन्द्र राय का दस वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार की मौत गंगा नदी के ढाब में डूब जाने से हो गयी. वहीं चमथा एक पंचायत में स्नान के दौरान पचास वर्षीय मो. निर्मला देवी की मौत डूबने से हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की शाम उक्त बालक घर से खेलने के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गयी. शुक्रवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने गंगा नदी के ढाब में शव को देखते ही ग्रामीण जुटने लगे और फिर बाहर निकाला फिर पुलिस को सूचना दी.
बछवाड़ा थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. इधर मृतक के शव को देखते ही परिजनों के चीख और चीत्कार से माहौल गमगीन हो उठा. वहीं उपप्रमुख सुशील कुमार राय उर्फ मल्ली और पूर्व प्रमुख कमल पासवान, पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा आदि लोगों ने परजिनों को सांत्वना दिया. नदी में दो लोगों के डूब जाने की खबर से पूरे दिन इलाकेे में लोगों की भीड़ लगी रही. परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन बना रहा.