बेगूसराय : रुवार को बेगूसराय रिवर वैली स्कूल, बचपन प्ले स्कूल बरौनी व लाइफ लाइन हॉस्पिटल बरौनी के सौजन्य से निपनिया, मधुरापुर-5 पंचायत में बाढ़पीडि़तों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्राची, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉ हेमंत, डॉ खुर्शीद आलम, पारा मेडिकल स्टॉफ रेणु और सुरेश राम ने भाग लिया. स्वास्थ्य शिविर में बाढ़पीडि़त मरीजों का सिर्फ इलाज ही नहीं किया गया, बल्कि मुफ्त में दवा भी दी गयी.
बचपन प्ले स्कूल के निदेशक ई यशवंत, केंद्रीय विद्यालय गढ़हारा के शिक्षक अवनीश कुमार सिंह और रिवर वैली स्कूल के चेयरमैन ई आरएन सिंह के निर्देशन में स्कूल के बच्चों में इस स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवा दी और स्कूल के बच्चों के द्वारा जमा किये गये कपड़े और बिस्कुट भी बाढ़पीडि़तों के बीच बांटे. ई आरएन सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में संपूर्ण समाज बाढ़पीडि़तों के साथ हैं. स्वास्थ्य शिविर में छात्र अभय, अभिषेक, आनंद आदि ने भरपूर सहयोग दिया.