27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरों से निकलना हुआ मुश्किल

समस्या . 36 घंटे से लगातार बारिश से शहर की स्थिति नारकीय निगम के अधिकांश वार्ड झील में तबदील बेगूसराय(नगर) : मौसम के बदले मिजाज के तहत पिछले 36 घंटे से बेगूसराय शहर में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. भीषण […]

समस्या . 36 घंटे से लगातार बारिश से शहर की स्थिति नारकीय

निगम के अधिकांश वार्ड झील में तबदील
बेगूसराय(नगर) : मौसम के बदले मिजाज के तहत पिछले 36 घंटे से बेगूसराय शहर में लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे निगम क्षेत्र के अधिकांश वार्डों में जलजमाव की स्थिति गंभीर हो गयी है. भीषण बारिश के कारण शहर का प्रमुख इलाका झील में तबदील हो गया है. कई सरकारी दफ्तरों में भी पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि निगम प्रशासन जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूरी तरह से पैनी नजर रख रही है.
इसके लिए निगम ने एक टीम को लगाया गया है ताकि जिन वार्डों में जलजमाव की समस्या गंभीर हो गयी है. वहां से पानी निकाला जा सके. लेकिन जिस तरह से 45 वार्डों वाले नगर निगम में लगभग दो दर्जन से अधिक वार्डों में जलजमाव की समस्या गंभीर बनी हुई है. इस समस्या को लेकर लगातार अावाज उठती रही है लेकिन आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हो पायी है.
सीवरेज के चलते जलजमाव :बेगूसराय निगम के बने पांच साल गुजर गये. यहां की प्रमुख समस्या जलजमाव से लोगों को निजात नहीं मिल पाया है. जलजमाव से मुक्ति के लिए वर्ष 2010 में सीवरेज का काम शुरू किया गया था लेकिन काम करने वाले कंपनी की लापरवाही और विभागीय शिथिलता के कारण जलजमाव की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. जिस रफ्तार से सीवरेज का काम शुरू हुआ था अगर उस रफ्तार से कार्य चलता रहता तो आज सीवरेज का काम पूरा हो गया होता.
लेकिन आज की तिथि में सीवरेज की स्थिति यह है कि 20 से 25 प्रतिशत काम भी नहीं हो पाया है. कई वार्डों में तो सिवरेज के चलते सड़क को भी क्षतिग्रस्त कर रख दिया गया है,जिसके चलते शहर के कई वार्डों में लोगों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है.
शहर के जिन वार्डों में बारिश के बाद जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है वहां निगम के द्वारा पानी निकासी की व्यवस्था कर दी गयी है. जलजमाव संे स्थायी निराकरण के लिए ठोस पहल किये जा रहे हैं.
उपेंद्र प्रसाद सिंह,महापौर,बेगूसराय नगर निगम
शहर के अलग-अलग वार्डों में जलजमाव का नजारा
निगम क्षेत्र में कहां-कहां है जलजमाव की समस्या
वार्ड नंबर-एक, सिंघौल उत्तरी भाग
वार्ड नंबर-2,सिंघौल दक्षिणी भाग
वार्ड नंबर-4 मचहा, कैलशपुर
वार्ड नंबर-5 कमरूद्दीनपुर
वार्ड नंबर-7 डुमरी
वार्ड नंबर-28 लोहियानगर
वार्ड नंबर 31,32 स्टेशन रोड, पावर हाउस रोड
वार्ड नंबर-40 सर्वोदयनगर
जिले में 50 एमएम हुई है बारिश
बारिश से किसानों को फायदा
धान रोपनी की तैयारी में जुटे किसान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें