दोनों पक्षों ने दर्ज करायी अलग-अलग प्राथमिकी
दोनों पक्षों से एक-एक आरोपित को लिया हिरासत में
नीमाचांदपुरा (बेगूसराय) : बेगूसराय जिले के नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा पंचायत में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच मारपीट एवं रोड़ेबाजी की घटना हुई. इस घटना में पूर्व सरपंच, पैक्स प्रबंधक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना का कारण रास्ते की खातिर जमीन विवाद बताया जा रहा है. घायलों में एक पक्ष से पूर्व सरपंच चंद्रकांत पोद्दार उर्फ मुन्ना पोद्दार, पैक्स प्रबंधक मनोज पोद्दार, रेखा देवी और कृष्णा देवी शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष से गंगाराम पोद्दार, विनय कुमार पोद्दार, अजय पोद्दार व उमदा देवी घायल हुए हैं.
इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने स्थानीय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना को लेकर प्रथम पक्ष की ओर से राजकुमार पोद्दार ने थाना कांड संख्या 51/16 के तहत तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि दूसरे पक्ष की ओर से गंगा पोद्दार ने थाना कांड संख्या 52/16 के तहत पांच लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष हरिशंकर राम ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिये गये आवेदनों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. दोनों पक्षों से एक-एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि बीते बुधवार की शाम दोनों पक्षों में झड़प हुई थी. दोनों पक्षों में समझौता कराने के लिए शुक्रवार को पंचायती बैठायी गयी. पंचायती के दौरान ही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. और देखते ही देखती मारपीट और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण है. स्थानीय थाने की पुलिस कैंप कर रही है.