आयोजन . लोगों में उत्साह, विभिन्न संस्थानों में योग दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम
Advertisement
योगाभ्यास में लीन होगा पूरा बेगूसराय
आयोजन . लोगों में उत्साह, विभिन्न संस्थानों में योग दिवस पर आयोजित होगा कार्यक्रम बेगूसराय(नगर) : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा बेगूसराय योगाभ्यास करते दिखेंगे. इसको लेकर गांव से लेकर शहर तक तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोगों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. हर कोई इस योग […]
बेगूसराय(नगर) : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पूरा बेगूसराय योगाभ्यास करते दिखेंगे. इसको लेकर गांव से लेकर शहर तक तैयारी पूरी कर ली गयी है. लोगों में उत्साह का वातावरण बना हुआ है. हर कोई इस योग के कार्यक्रम में शरीक होने का मन बना चुके हैं. बच्चे हों या बूढ़े सभी के मन में योग करने की तमन्ना इस कार्यक्रम की सफलता को इंगित करता है.
विभिन्न संस्थानों में आयोजित होगा योग दिवस पर कार्यक्रम :21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर विभिन्न संगठनों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
शिक्षण संस्थानों से लेकर विभिन्न कार्यालयों एवं अन्य संस्थानों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. सरयू प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय विनोदपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 22 से 27 जून तक आयोजित किया जायेगा. जीडी कॉलेज में 21 जून को योग दिवस का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम के एक दिन पूर्व आकर्षक झांकी निकाली जायेगी. जो जीडी कॉलेज से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया.
इस मौके पर भारत स्वाभिमान के जिला संयोजक राम किशोर अग्रवाल, रामनरेश सिंह, परमानंद यादव, मनोज कुमार,अजित कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
बीपी इंटर विद्यालय में योग दिवस पर आयोजित होंगे कार्यक्रम :21 जून को नेहरू युवा केंद्र के द्वारा बीपी स्कूल के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोग भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement