दुस्साहस . बदलपुरा के लीची गाछी में मिला युवक का शव, तहकीकात में जुटी पुलिस
Advertisement
फांसी का फंदा डाल कर युवक की हत्या
दुस्साहस . बदलपुरा के लीची गाछी में मिला युवक का शव, तहकीकात में जुटी पुलिस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल मटिहानी : पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. नतीजा है कि लोगों में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं […]
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
मटिहानी : पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. नतीजा है कि लोगों में जहां दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस की भी नींद हराम हो रही है. इसी कड़ी में मटिहानी थाना क्षेत्र के बदलपुरा निवासी 40 वर्षीय मुकेश सिंह की हत्या अपराधियों ने गले में फांसी का फंदा लगा कर दिया. हत्या के बाद अपराधियों ने युवक के शव को लीची के पेड़ में गमछा से बांध कर लटका दिया.
इस संबंध में मृतक की पत्नी शिक्षिका भावना कुमारी ने बताया कि 12 जून को शाम पांच बजे घर से साइकिल लेकर जलावन लाने के लिए मेरे पति बखड्डा बहियार गये थे. देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटे तो हमलोगों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. देर रात तक काफी खोजबीन की गयी लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया. सोमवार की सुबह में बखड्डा लीची गाछी में पेड़ से शव के लटके होने की सूचना मिली. शव की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राजेश कुमार,
नगर इंस्पेक्टर कलामुद्दीन, मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नयागांव थानाध्यक्ष राजकुमार समेत अन्य पुलिस बल वहां पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने बरौनी रिफाइनरी से श्वान दस्ता को भी लाया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. पुलिस इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी व घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement