बेगूसराय(नगर): प्रभात खबर में छपी खबर के बाद संबंधित विभाग के पदाधिकारियों की निंद खुली. और इस खबर का संज्ञान लेते हुए उस पर अमल शुरू हुआ. इसी के तहत बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के कई जरूरतमंद परिवारों को उनका हक मिला. ज्ञात हो कि बेगूसराय नगर निगम के वार्ड नंबर 17 के निगम पार्षद पिंकी देवी ने अपने वार्ड में बने खाद्य सुरक्षा कार्ड से गरीबों को अनाज से वंचित करने का आरोप लगाते हुए जोरदार आवाज उठायी थी.
पार्षद ने आरोप लगाया था कि सरकार द्वारा वर्ष 2014 में खाद्य सुरक्षा कार्ड मुहैया कराया गया, जिसमें सरकार के द्वारा गरीब परिवारों के प्रति व्यक्ति को पांच किलो अनाज सस्ते दर पर मिलता है. लेकिन वार्ड नंबर 17 में सैकड़ों ऐसे गरीब परिवारों को इससे वंचित रखा गया. पार्षद ने बताया कि जिनके नाम से कार्ड निर्गत है.
उन्हें दो वर्ष से राशन नहीं दिया गया. इस खबर के प्रकाशन के साथ ही विभाग ने पहल कर इन परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का रास्ता साफ किया, जिसके बाद इन परिवारों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी. निगम पार्षद ने भी इस पहल के लिए विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया.