27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौतेलापन व्यवहार बंद हो

इंटक व भारतीय मजदूर संघ की गलत नीतियों पर जम कर प्रहार किया गया यूनियन का चुनाव नहीं कराना हमारे अधिकारों पर हमला : राजेंद्र बीहट (बेगूसराय). रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता विस्तार करने, पेट्रोकेमिकल, बिटुमिन एवं फिनॉल यूनिट की स्थापना सहित अन्य मांगों को लेकर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के तत्वावधान में गुरुवार को बरौनी […]

इंटक व भारतीय मजदूर संघ की गलत नीतियों पर जम कर प्रहार किया गया

यूनियन का चुनाव नहीं कराना हमारे अधिकारों पर हमला : राजेंद्र

बीहट (बेगूसराय). रिफाइनरी की उत्पादन क्षमता विस्तार करने, पेट्रोकेमिकल, बिटुमिन एवं फिनॉल यूनिट की स्थापना सहित अन्य मांगों को लेकर बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के तत्वावधान में गुरुवार को बरौनी रिफाइनरी गेट के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरने को संबोधित करते हुए यूनियन के महासचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नया वर्ष नयी चुनौतियों को लेकर आया है. बरौनी रिफाइनरी के साथ हो रहे सौतेलापन का व्यवहार को अविलंब बंद किया जाये. इसके लिए इंटक व भारतीय मजदूर संघ की गलत नीतियों पर जम कर प्रहार किया गया.

यूनियन के संरक्षक नागेश्वर प्रसाद सिंह ने धरनार्थियों का ध्यान बरौनी रिफाइनरी पर आनेवाले खतरों की ओर आकृष्ट कराया. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष कॉमरेड आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि यूनियन का चुनाव नहीं कराना हमारे अधिकारों पर हमला है. मौके पर बछवाड़ा विधायक अवधेश राय, अखिल भारतीय पेट्रोलियम फेडरेशन के सचिव ललन कुमार,उपाध्यक्ष अजित कुमार , उपमहासचिव लालेश्वर पासवान, कॉमरेड प्रसाद सिंह, ज्ञानी तांती, रामप्रकाश राय सहित सैकड़ों की संख्या में यूनियन के कर्मचारी व ठेका मजदूर शामिल हुए.

इसके पूर्व महात्मा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर उपस्थित लोगों द्बारा माल्यार्पण किया गया. एवं कलाकारों द्बारा जनवादी गीतों से धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मो एजाज अहमद व मंच संचालन योगेंद्र कुमार कमल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें