13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोग्यम कवच देगा नगर निगम के मजदूरों को मुफ्त एंबुलेंस सेवा

दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले व्यक्ति ही सही मायने में होते हैं भगवान: महापौर आरोग्यम कवच नामक लांच हुआ एंबुलेंस ऐलेक्सिया व बेगूसराय नगर निगम की विशेष पहल बेगूसराय(नगर) : जो दूसरों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्पित भाव से प्रयास करे सही मायने […]

दूसरे के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले व्यक्ति ही सही मायने में होते हैं भगवान: महापौर

आरोग्यम कवच नामक लांच हुआ एंबुलेंस
ऐलेक्सिया व बेगूसराय नगर निगम की विशेष पहल
बेगूसराय(नगर) : जो दूसरों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहे और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का संकल्पित भाव से प्रयास करे सही मायने में उसी व्यक्ति को भगवान की संज्ञा दी जाती है. इसी के तहत बेगूसराय नगर निगम के मजदूरों के बीच जिले के सबसे बड़े अस्पताल ऐलेक्सिया के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्य आज यहां पहुंचे हैं. मैं बेगूसराय नगर निगम की ओर से इनका विशेष आभार प्रकट करता हूं कि जिन मजदूरों के बदौलत हम बेहतर नगर निगम बनाने की तमन्ना लेकर आगे बढ़ रहे हैं आज उनकी सुधि लेने का काम इन्होंने किया है.
उक्त बातें बेगूसराय नगर निगम के सभागार में आरोग्य कवच नामक एंबुलेंस लांच करते हुए महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि यूं तो आज के वक्त में पैसा ही सब कुछ है. खास कर गरीब मजदूरों के लिए तो बीमार होने का मतलब ही है सारी कमाई के साथ अपने परिवार और बच्चों के सपनों से भी समझौता करना. अर्थ के इस दौर में अगर कोई चिकित्सक 500 मजदूरों को मुफ्त में इलाज करे तो इससे बढ़ कर और मानवता क्या हो सकती है.
इस मौके पर ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या ने कहा कि मेरी हैसियत कई बार मेरे सपनों को गला घोट देती है. लेकिन मैं इस बात की धैर्य से सपनों को जिंदा रख लेता हूं कि अभी तो मेरे कैरियर की शुरुआत है. मुझे बहुत संतुष्टि होगी अगर किसी दौर में हैसियत की कद बढ़े और जिले के गरीबों के लिए एक मुफ्त हाईटेक अस्पताल, मुफ्त शिक्षा व्यवस्था हो. डॉ धीरज ने मजदूरों के बीच घोषणा किया कि जब तक उपेंद्र प्रसाद सिंह का कार्यकाल रहेगा वे मजदूरों की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते रहेंगे.
बेगूसराय नगर निगम के मजदूरों के बीच इस घोषणा से उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गयी. नगर निगम के मजदूरों ने कहा कि नगर निगम की कायाकल्प करने को दृढ संकल्पित महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने नगर निगम के लिए ऐसी स्वास्थ्य कवच बना कर सभी श्रमिकों को अनूठा उपहार दिया है. इस मौके पर उप महापौर राजीव रंजन,नगर आयुक्त अरविंद पासवान,पार्षद पूनम देवी, सामाजिक कार्यकर्ता प्रभाकर कुमार आदि उपस्थित थे.
: क्या-क्या मिलेगा नगर निगम के मजदूरों को लाभ
-ऐलेक्सिया अस्पताल के द्वारा 500 लोगों को मुफ्त में देखने के बाद अगर भरती की जरूरत हुई तो ऐलेक्सिया नहीं लेगा डॉक्टर,नर्स व बेड चार्ज.
-मुफ्त में दिया जायेगा टिटनेस का टीका
– अारोग्यम कवच नामक एंबुलेंस से नगर निगम के मजदूरों को मुफ्त में मिलेगी एंबुलेंस सेवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें