19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम .मद्यपान के बाद अपने बस में नहीं रहता है इनसान

जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन खोदाबंदपुर : मद्यपान करने के बाद कोई भी इंसान अपने बस में नहीं रहता है. जब इंसान अपने बस में नहीं होता तो वो हैवान बन बैठता है. उक्त बातें खोदाबंदपुर कर्पूरी भवन में सोमवार को एक दिवसीय मद्य निषेध जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह […]

जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

खोदाबंदपुर : मद्यपान करने के बाद कोई भी इंसान अपने बस में नहीं रहता है. जब इंसान अपने बस में नहीं होता तो वो हैवान बन बैठता है. उक्त बातें खोदाबंदपुर कर्पूरी भवन में सोमवार को एक दिवसीय मद्य निषेध जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह ने कही. उन्होंने मद्यपान से होने वाले दुष्परिणामों से सभा को अवगत कराया. उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, आशा एवं जीविका से संबंधित दीदी को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. अगर कहीं से भी शराब बनाने, शराब बेचे जाने की भनक लगे तो इसकी तुरंत सूचना विभाग व स्थानीय थाने को दें. उस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीइओ कुमुद रंजन ने की. जबकि संचालन नितेश कुमार ने किया. सभा को सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ राजीव कुमार, सीडीपीओ प्रियदर्शनी, बीइओ बैजनाथ प्रसाद, बीएओ दिलीप कुमार, सुदीप कुमार आदि ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन उद्योग प्रसार-प्रचार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार के द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें