बेगूसराय एसबीआइ जिला इकाई का त्रैवार्षिक पेंशनर्स ऐसोसिएशन अधिवेशन संपन्न
Advertisement
सुविधापूर्वक होगा पेंशनरों का कार्य
बेगूसराय एसबीआइ जिला इकाई का त्रैवार्षिक पेंशनर्स ऐसोसिएशन अधिवेशन संपन्न अधिवेशन में त्रिवार्षिक नयी कार्यकारिणी का किया गया गठन बेगूसराय(नगर) : एसबीआइ जिला इकाई पेंशनर्स का एक दिवसीय अधिवेशन क्षेत्रीय व्यावसायिक स्टेट बैंक बेगूसराय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता बीबी मनुवंश ने की. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्यांशु रंजन ने पेंशनर […]
अधिवेशन में त्रिवार्षिक नयी कार्यकारिणी का किया गया गठन
बेगूसराय(नगर) : एसबीआइ जिला इकाई पेंशनर्स का एक दिवसीय अधिवेशन क्षेत्रीय व्यावसायिक स्टेट बैंक बेगूसराय के सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता बीबी मनुवंश ने की. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय प्रबंधक दिव्यांशु रंजन ने पेंशनर समाज के लोगों को यह आश्वासन दिया कि सम्मान व सुविधापूर्वक पेंशनरों का कार्य होगा. इस मौके पर प्रबंधक एसआर ने सेवानिवृत्त लोगों के लिए नयी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की एवं इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया. केंद्रीय समिति से आये हुए हरेंद्र प्रसाद ने पेंशनर योजना के अलावा अद्यतन स्थिति की भी जानकारी दी.
इस अवसर पर एसपी सिंह, यूसी मिश्रा ने भी अपने अपने- विचार व्यक्त किये. इसके साथ स्थानीय स्तर पर शिव कुमार सिंह, अश्विनी झा, जनार्दन सिंह, डीपी सिंह, मुकेश प्रसाद, आरआर सिन्हा आदि ने भी इस अधिवेशन को संबोधित किया. अधिवेशन में त्रिवार्षिक नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष बीबी मनुवंश, उपाध्यक्ष अशोक सिन्हा, विनोद कुमार, सचिव मुकेश प्रसाद, सह सचिव रविंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष डीपी सिंह सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को कार्यसमिति में शामिल किया गया. कार्यक्रम का संचालन अशोक सिन्हा ने किया. निवर्तमान सचिव जनार्दन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement