भगवानपुर : थाना क्षेत्र के रसलपुर सहनी टोला में अचानक आग लग जाने से पांच घर जल कर राख हो गये. बताया जाता है कि हरेराम ठाकुर के घर से उठी आग की लपटें ने चार घरों को अपने आगोश में ले लिया. आग लगने के बाद घर में रखा गैस सिलिंडर फट गया. ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ के साथ आग पर काबू पाया.
इस अग्निकांड में राजीव साह सहित अन्य चार लोगों का घर जल कर राख हो गया. इधर सूचना पाकर अशोक कुमार, सीआइ राजेश कुमार, राजस्व कर्मचारी मंजेश, जमादार चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया.
अगलगी में आधा दर्जन घर जल कर राख : साहेबपुरकमाल. सनहा उत्तर पंचायत के बखड्डा गांव में बुधवार की रात अगलगी की घटना में आधा दर्जन घर जल कर राख हो गये. जबकि कम से कम एक हजार मन भूसा जलकर राख हो गया.
आग लगने की सूचना पर अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार, मधुकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार सहित गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. परंतु तब तक संतोष कुमार, मोहन प्रसाद सिंह, अनिल, सुनील, चंद्रशेखर पंडित एवं स्व ईश्वरी प्रसाद सिंह सहित अन्य लोगों का मकान आग की चपेट में आ गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग करीब साढ़े 12 बजे लगी थी और आग लगने का कारण भी पता नहीं चल पाया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि क्षति की जांच करा कर अग्निपीडि़तों को तुरंत सरकारी सहायता प्रदान की जायेगी.
अग्निकांड में लाखों रुपये के हरे पड़े जल कर राख : बीहट. सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा बाघ चौर बीहट में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना में हरे वृक्ष जल कर नष्ट हो गये. जानकारी के अनुसार बीहट के बलहा बाघ चौर गाछी में अचानक आग लगने की जानकारी मिलते ही किसानों के बीच अफरातफरी मच गयी और भीषण अगलगी की घटना में पांच बीघा से अधिक में लगे आम, महुआ, कटहल आदि के हरे पेड़ जल कर राख हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी. दमकल के सहारे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.
इस संबंध में पीडि़त किसान प्रकाश सिंह, अजीत सिंह, भगवान सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेश सिंह, मुन्ना सिंह, रामबालक सिंह आदि ने बताया कि अगलगी की घटना में लाखों रुपये की क्षति हुई है.