19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता के लिए 15 हजार बंटेंगे कूड़ेदान

जनसंवाद में लोगों ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव बजट को लेकर बेगूसराय नगर निगम के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन स्वच्छता व पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखने पर दिया जोर बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के सभागार में निगम के बजट को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महापौर […]

जनसंवाद में लोगों ने दिये महत्वपूर्ण सुझाव

बजट को लेकर बेगूसराय नगर निगम के सभागार में जनसंवाद कार्यक्रम का किया गया आयोजन
स्वच्छता व पर्यावरण पर विशेष ध्यान रखने पर दिया जोर
बेगूसराय(नगर) : बेगूसराय नगर निगम के सभागार में निगम के बजट को लेकर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, उपमेयर राजीव रंजन,पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अरविंद पासवान समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस मौके पर लोगों ने अलग-अलग सुझावों से अवगत कराया. जनसंवाद में बजट के लिए सुझाव देते हुए रंगकर्मी अनिल पतंग ने कहा कि बेगूसराय की पहचान राज्य भर में कला व संस्कृति के क्षेत्र में रही है. निगम को चाहिए कि इस बजट में शहर में रंगकर्मियों की सुविधा का भी ख्याल रखा जाये.
इस मौके पर शिक्षक नेता डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा कि शहर में विकास के साथ-साथ स्वच्छता व पर्यावरण का भी ख्याल रखा जाये. इस मौके पर भारद्वाज गुरुकूल के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने कहा कि भविष्य में जलसंकट से बचने के लिए शहरवासियों में हार्वेस्टिंग सिस्टम के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही घरों व सरकारी कार्यालय के भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग का प्रयोग करने को लेकर नगर निगम के द्वारा बनाया जाये. इस मौके पर माकपा नेता अंजनी कुमार सिंह ने शहर से अतिक्रमण,कचड़ा उठाव के साथ-साथ शहर के पिछड़े व गरीब लोगों के उन्नयन को लेकर चर्चा की.
संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार ने भी नगर निगम के माध्यम से शहरवासियों को लाभ मिले इसके तहत कई सुझावों को रखा. जनसंवाद के समापन में महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बजट को लेकर जनसंवाद में हिस्सा लेने के लिए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया. महापौर ने इस मौके पर दिये गये सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर महापौर ने कहा कि कचड़े के निबटारे और
शहर की स्वच्छता की खातिर शहरवासियों के बीच 15 हजार कूड़ेदान बांटने की घोषणा की. उन्होंने इस मौके पर कहा कि जल्द ही शहर में जलजमाव की समस्या से भी निजात दिला दिया जायेगा. इस मौके पर प्रो अशोक कुमार सिंह,प्रभाकर कुमार, अशांत भोला, संजय गौतम, बेगूसराय पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार, डॉ नलिनी रंजन सिंह, प्रकाश सिंहा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें