मटिहानी : पंचायत लोक शिक्षा समिति एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में मद्य निषेध कार्यक्रम के तहत दरियारपुर पंचायत से शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली को जिला लोक शिक्षा समिति के सचिव एसएन आजाद, नगर इंस्पेक्टर कमालउद्दीन, नयागांव थानाध्यक्ष राजकुमार, प्रखंड सचिव वीरेंद्र कुमार, एचएम अनिल पटेल ने संयुक्त रूप से झंडी दिखा कर रवाना किया. उक्त रैली दरियारपुर
गांव होते हुए दरियारपुर ढाला पर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि सरकार द्वारा शराबबंदी का निर्णय सराहनीय कदम है. इस अवसर पर साक्षरताकर्मी एवं जीविका के सदस्य उपस्थित थेबलिया. नगर क्षेत्र के मिरदह टोली स्थित मदरसा के बच्चों एवं ग्रामीणों ने बुधवार को शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए जागरूकता रैली निकाली. रैली के माध्यम से लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले की तारीफ की. मौके पर इनामुल हक, सचिव अब्दुल रहमान, मो शाहिद, अधिवक्ता नाजीम मुफ्ती अहमद, मौलाना तसलीम आदि उपस्थित थे.