7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंप्यूटर ऑपरेटर को मारी गोली

जिले में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अब आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने डीआरडीए कार्यालय में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर रामप्रवेश ठाकुर पर […]

जिले में अपराधी इतने बेखौफ हैं कि अब आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी भी सुरक्षित नहीं हैं. नतीजा है कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. शुक्रवार को दिनदहाड़े हथियार से लैस अपराधियों ने डीआरडीए कार्यालय में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर रामप्रवेश ठाकुर पर दनादन चार गोलियां दाग कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे दी.
बेगूसराय(नगर) : डीआरडीए कार्यालय में कार्यरत सिंघौल थाना क्षेत्र के मचहा निवासी रामप्रवेश ठाकुर प्रतिदिन की तरह अपने बाइक से कार्यालय से घर के लिए निकले. इसी क्रम में पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने पिपरा के पास उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर पर दनादन गोलियां चला दी. बताया जाता है कि उक्त ऑॅपरेटर को मृत समझ कर अपराधी हवा में हथियार लहराते भाग निकले. गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गयी.
इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज शांदिल्या के नेतृत्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम गंभीर रूप से घायल कंप्यूटर ऑपरेटर को नयी जिंदगी देने में जुट गये. डॉ धीरज ने बताया कि उक्त व्यक्ति को छाती में गोली लगी है. इधर ऐलेक्सिया अस्पताल में घायल को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
सिंघौल ओपी अध्यक्ष चंद्रमणि, रतनपुर ओपी अध्यक्ष अमित कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंच कर घटना की तहकीकात में जुट गये. इधर एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी. दिनदहाड़े सरकारी कार्यालय में कार्यरत कर्मी को अपराधियों के द्वारा हत्या की नीयत से हमला करने की घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें