Advertisement
सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
हादसा . घटना की खबर के बाद इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा दो गंभीर रूप से घायल चेरियाबरियारपुर : रविवार की रात्रि स्टेट हाइवे 55 पर कोरजाना भूसारी कोल्ड स्टोर के समीप सड़क दुर्घटना में टेंट हाउस में काम करने वाले पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.इसमें तीन घायलों की मौत इलाज के […]
हादसा . घटना की खबर के बाद इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा
दो गंभीर रूप से घायल
चेरियाबरियारपुर : रविवार की रात्रि स्टेट हाइवे 55 पर कोरजाना भूसारी कोल्ड स्टोर के समीप सड़क दुर्घटना में टेंट हाउस में काम करने वाले पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.इसमें तीन घायलों की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जबकि दो घायल निजी क्लिनिक में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार उक्त दुर्घटना में खांजहांपुर निवासी मो जाकिर का 19 वर्षीय पुत्र मो शाहिद, मो इजराइल का 14 वर्षीय पुत्र मो महबूब एवं पंचमुखी टोला निवासी पुलिस पासवान का 35 वर्षीय पुत्र वकील पासवान की मौत हो गयी. वहीं कुशेश्वर महतो का 38 वर्षीय पुत्र संजय कुमार तथा रामनंदन महतो का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार का इलाज चल रहा है.
पांचों मजदूर गोपालपुर गांव में शादी समारोह में काम कर दो ठेला फाइटर से वापस घर लौट रहा था. तभी रोसड़ा की ओर से जा रही सूमो गोल्ड बीआर01पीइ- 8348 से सीधी टक्कर हो गयी. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को पीएचसी चेरियाबरियारपुर पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.
दुर्घटना की खबर जैसे ही खांजहांपुर एवं श्रीपुर गांव पहुंची, मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे एसडीओ डॉ विद्यानंद सिंह ने राष्ट्रीय आपदा राहत योजना से चार-चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मौके पर बीडीओ संजय कुमार दास, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, भाजपा नेता पटनदेव सिंह, साहेब पासवान आदि उपस्थित थे. वहीं पूर्व मुखिया सुनीता देवी, रामबिलास सहनी ने इस दुर्घटना को अत्यंत दुखद बताते हुए मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.
चेरियाबरियारपुर. थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव के लिए रविवार की रात काल बन कर आया और इस गांव के टेंट हाउस में काम करनेवाले तीन मजदूरों की अरथी एक साथ सजी. इस दर्दनाक हादसे को लेकर पूरे इलाके में गमगीन वातावरण बना हुआ है.
परिजनों के चीत्कार से पूरा वातावरण दहल उठा. बताया जाता है कि इन मजदूरों की मौत के बाद कई परिवारों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पूरे दिन इस हादसे को लेकर पीड़ित के घर मातमपुरसी के लिए लोगों का आना-जाना जारी रहा. ज्ञात हो कि रविवार की रात्रि में एसएच 55 स्थित कोरजाना के समीप सड़क दुर्घटना में टेंट हाउस में काम करनेवाले पांच मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसमें मीन मजदूरों खांजहांपुर निवासी 19 वर्षीय मो शाहिद, 14 वर्षीय मो महबूब एवं पंचमुखी टोला निवासी 38 वर्षीय वकील पासवान की मौत हो गयी, वहीं दो अन्य मजदूरों संजय कुमार और सोनू कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि शादी समारोह से काम कर वापस लौटने के क्रम में मजदूरों के ठेला और सूमो गोल्ड गाड़ी में इस कदर टक्कर हुई कि जोरदार आवाज से लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गयी.
ग्रामीणों ने इस मौके पर अथक प्रयास कर गंभीर रू प घायल मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया. इधर जैसे ही यह मनहूस खबर मजदूरों के घर तक पहुंची कि परिजन अपनों की खोज में घर से निकल कर घटनास्थल की दौड़ पड़े.
परिजनों के क्रंदन व घायलों के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. गांव से जब तीन युवकों का एक साथ जनाजा निकला, तो लोगों की आंखें नम हो गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement