Advertisement
एचएम सहित तीन पर प्राथमिकी
छानबीन में जुटी है पुलिस नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड के सांगोकोठी प्राथमिक विद्यालय में उत्प्ररेण केंद्र संचालन के नाम पर सात लाख रुपये घोटाला किये जाने का सनसनीखेज मामला प्र्रकाश में आया है. बेगूसराय जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा की गयी जांच में इसका परदाफाश हुआ है. जांचकर्ता की […]
छानबीन में जुटी है पुलिस
नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड के सांगोकोठी प्राथमिक विद्यालय में उत्प्ररेण केंद्र संचालन के नाम पर सात लाख रुपये घोटाला किये जाने का सनसनीखेज मामला प्र्रकाश में आया है. बेगूसराय जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वरीय लेखा परीक्षा अधिकारी द्वारा की गयी जांच में इसका परदाफाश हुआ है. जांचकर्ता की जांच रिपोर्ट के आलोक में सदर प्रखंड के बीइओ साकेत बिहारी ठाकुर के आवेदन पर नीमाचांदपुरा थाना कांड संख्या 12/2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में वर्ष 2011-12 में प्राथमिक विद्यालय, सांगोकोठी में उत्प्रेरण केंद्र के संचालन के नाम पर सात लाख रुपये गबन करने के आरोप में एचएम (दमदमा निवासी) दिनेश पासवान, केंद्र प्रभारी (बरैठ निवासी) चंदन कुमार व बालिका केंद्र प्रभारी शेरोमणि देवी (बरैठ निवासी) को नामजद किया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि उक्त मामले में और भी व्यक्ति की संलिप्तता सामने आने की आशंका है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार नि:सहाय बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा उत्प्रेरण केंद्र खोला गया. इसके सरकार ने सात लाख रुपये उपलब्ध कराये गये थे.
परंतु, एचएम सहित उक्त तीनों आरोपितों की मिलीभगत से राशि निकासी कर घपला कर लिया गया. डीएम के जनता दरबार में ग्रामीणों ने इसकी शिकायत की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग को शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने जांच की तो मामला सत्य पाया गया.
विभागीय सूत्रों की माने तक मध्य विद्यालय, नीमा में भी वर्ष 2011-12 में उत्प्रेरण केंद्र के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला करने का आरोप ग्रामीणों द्वारा लगाया गया था. ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने जांच भी की थी. सूत्रों की माने तो जांच में गड़बड़ी सत्य पायी गयी. फिर भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement