लोगों ने पीएचसी परिसर में किया उग्र प्रदर्शन
Advertisement
हादसे के विरोध में एसएच 55 जाम
लोगों ने पीएचसी परिसर में किया उग्र प्रदर्शन खोदाबंदपुर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है. बुधवार की दोपहर बेगूसराय- रोसड़ा पथ पर खोदाबंदपुर पोखरे के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कोचिंग पढ़ने जा रहे साइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया. इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से […]
खोदाबंदपुर : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है. बुधवार की दोपहर बेगूसराय- रोसड़ा पथ पर खोदाबंदपुर पोखरे के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कोचिंग पढ़ने जा रहे साइकिल सवार दो छात्रों को कुचल दिया. इससे दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर रूप से जख्मी छात्रों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खोदाबंदपुर पीएचसी पहुंचाया. जहां एक भी डॉक्टर मौजूद नहीं था.
इस कारण उसका प्राथमिक उपचार भी नहीं हो सका. बाद में लोगों ने आनन-फानन में घायल दोनों छात्रों को लोगों ने इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया. सदर अस्पताल पहुंचते ही एक की मौत हो गयी. जबकि दूसरा मौत से जूझ रहा है. मृतक छात्र की पहचान खोदाबंदपुर गांव निवासी उपेंद्र राम का 18 वर्षीय पुत्र अवधेश राम के रूप में की गयी.
जबकि दूसरा ग्रामीण रामप्रकाश महतो का पुत्र मनीष कुमार है. इधर छात्र की मौत की खबर जैसे ही गांववालों को मिली कि ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.
बताया जाता है कि आक्रोशित लोगों ने पीएचसी परिसर में भी उग्र प्रदर्शन किया. इससे खोदाबंदपुर पीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी सहमे हुए हैं. लोगों ने पीएचसी के मेन गेट में तालाबंदी कर स्वास्थ्य व्यवस्था ठप कर दी. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. सूचना मिलते ही बीडीओ कुमुद रंजन, सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंच लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन ग्रामीण बात मानने को तैयार नहीं थे.
ग्रामीणों द्वारा गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई व मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम के कारण दोनों ओर दर्जनों छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. वहीं यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाद में जिले से वरीय अधिकारी पहुंचे और उनके द्वारा दिये गये आश्वासन
पर जाम हटाया गया. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की भांति दोनों छात्र अलग-अलग साइकिल से रोसड़ा कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था. खोदाबंदपुर मुख्यालय से कुछ ही दूरी अवस्थित पोखरा के समीप सीमेंट लदे ट्रैक्टर पीछे से दोनों को रौंद डाला.
परिजनों के चीत्कार से गमगीन हुआ माहौल : गरीबी से जूझते हुए अपना पेट काट कर लाखों सपने संजाये महादलित परिवार का सपना ओस की बूंदों की तरह बिखर गया. फटे जूते-चप्पल में पैबंद लगा कर एक-एक रुपये जुगाड़ कर अवधेश राम को 12वीं तक पढ़ाया. आगे की तैयारी कर रहा था.
कोचिंग जाने के क्रम में काल रूपी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. इससे वहां का माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों को पंचायत के मुखिया रामपदारथ महतो, सरपंच कृष्ण मुरारी, सुनील कुमार आदि ने सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement