साहेबपुरकमाल : थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने मंगलवार की रात विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में एक पिस्तौल और दो कारतूसों के साथ एक युवक को धर दबोच लिया. उस क्षेत्र में थानाप्रभारी ने एक सप्ताह के अंदर दो हथियार और गोली के साथ अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल किया है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है.
थानाध्यक्ष ने युवक से पूछताछ के बाद आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए थाने में कांड संख्या 22/16 दर्ज कर उसे बुधवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी ने बताया कि गोविंदपुर निवासी स्व जयचंद सहनी का पुत्र मुकेश सहनी ने दो दिन पूर्व नशे में धुत होकर गांव में फायरिंग की थी. इस सूचना के आधार पर जब उसे मंगलवार की रात गिरफ्तार किया गया, तो उसके पास पिस्तौल व दो कारतूस बरामद हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि मुकेश बेंगलुरू में मजदूरी करता है और व तीन-चार दिन पूर्व ही गांव आया था. हथियार कहां से लाया यह किसी को पता नहीं है.