प्रसिद्ध शायर के निधन पर शोकसभा का जीडी कॉलेज में किया गया आयोजन
Advertisement
जिंदगी को जादू का खिलौना कहनेवाले शायर थे निदा फाजली : डॉ सहर अफरोज
प्रसिद्ध शायर के निधन पर शोकसभा का जीडी कॉलेज में किया गया आयोजन बेगूसराय(नगर) : जीडी कॉलेज के उर्दू विभाग में प्रसिद्ध शायर निदा फाजली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर डॉ सहर अफरोज ने कहा कि एक ऐसा शायर जिसके जादूगरी शब्द ने हमारे चिंतन पर एक छाप छोड़ी […]
बेगूसराय(नगर) : जीडी कॉलेज के उर्दू विभाग में प्रसिद्ध शायर निदा फाजली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर डॉ सहर अफरोज ने कहा कि एक ऐसा शायर जिसके जादूगरी शब्द ने हमारे चिंतन पर एक छाप छोड़ी है. जिसे खामोशी की जुबान में समझा जा सकता है. अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि एक ऐसा शायर जिसकी शायरी से मानव जीवन दुर्लभ है. मानव जीवन पाकर तालीम हासिल करना और दुर्लभ है.
तालीम पाकर शायर होना उससे भी दुर्लभ है. और शायरी में आग को बनाये रखना यह सबसे दुर्लभ चीज है. निदा फाजली साहब की शायरी में आग और पानी दोनों है. डॉ अंजनी कुमार ने इस मौके पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि निदा फाजली का निधन उर्दू शायरी को एक बहुत बड़ा धक्का है. हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र साह ने कहा कि निदा फाजली ने दिलों की शायरी की तथा दिलों पर राज किया. उर्दू विभाग के रिसर्च स्कॉलर मो अब्दुल्ला ने कहा कि निदा फाजली के निधन से उर्दू साहित्य में वीरानी सी आ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement