कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
हत्या करने के प्रयास का पुलिस ने किया उद्भेदन
कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिली सफलता टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने प्रेम प्रसंग मामले में युवक की हत्या की नीयत से अपहरण करने मामले का पूरी तरह से खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली है. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार […]
टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने प्रेम प्रसंग मामले में युवक की हत्या की नीयत से अपहरण करने मामले का पूरी तरह से खुलासा करने में सफलता हासिल कर ली है. आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 29 जनवरी को सूचना मिली कि मटिहानी थाने के चकबल्ली दियारा निवासी सुखदेव राय के पुत्र विनय कुमार को जगतपुरा के दो व्यक्ति हत्या करने की नीयत से अपहरण कर मोटरसाइकिल से दियारे की ओर ले गये हैं.
इस सूचना के तहत प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. इसमें पुलिस निरीक्षक सदर मो कलामुद्दीन, नगर थानाध्यक्ष मो इस्लाम, चकिया थानाध्यक्ष राजरतन, एफसीआइ थानाध्यक्ष शैलेश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों के शामिल किया गया.
एसपी श्री कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने चकबल्ली दियारा इलाके में कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस छापेमारी में पुलिस की टीम ने मुख्य अभियुक्त पंकज सिंह को गिरफ्तार किया गया. उसी क्रम में पुलिस की टीम को पता चल गया कि यह मामला प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ है. इसी आक्रोश में लड़का का अपहरण हत्या के लिए की गयी है. एसपी ने बताया कि मामला दो जाति का होने को लेकर टीम के द्वारा गांव में विधि व्यवस्था भी बनाये रखा.
पुलिस के द्वारा की गयी कार्रवाई में लड़की को टाउनशिप से बरामद किया गया. इसके बाद पूर्णरूपेण स्पष्ट हो गया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. एसपी ने बताया कि अपराधियों के सगे संबंधी पर दबाव बनाये जाने पर छापेमारी के क्रम में अपहृत को बरामद किया गया. उन्होंने इस मौके पर कांड का खुलासा करते हुए कहा कि यदि पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई नहीं की गयी होती, तो लड़का-लड़की दोनों की हत्या हो जाती.
पुलिस की तत्परता से उक्त गांव में विधि व्यवस्था भी बनी रही और लड़का-लड़की को भी पुलिस ने सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की. एसपी ने बताया कि इस टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बरामदगी के बाद लड़की को अभी महिला हेल्पलाइन में रखा गया है. इस कांड के उद्भेदन के लिए जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार व उनकी टीम को लगातार जिले के विभिन्न संगठनों के द्वारा बधाई मिल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement