10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने की गोलीबारी

जान बचा कर भागे मजदूर, बरौनी थर्मल में हमेशा दहशत में रहते हैं लोग बीहट : तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधियों […]

जान बचा कर भागे मजदूर, बरौनी थर्मल में हमेशा दहशत में रहते हैं लोग

बीहट : तमाम कानून व्यवस्था को धता बताते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अपराधी अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. नतीजा है कि लोगों में हमेशा दहशत का माहौल बना हुआ है. हालांकि पुलिस प्रशासन के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुरू से ही बरौनी थर्मल पर अपराधियों की नजर लगी हुई है.
लगातार अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर बरौनी थर्मल के पदाधिकारियों व कर्मियों को दहशत में डाल कर रखा जा रहा है. शनिवार की दोपहर बरौनी थर्मल उपनगरी सहित आस-पास का क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.प्राप्त जानकारी के अनुसार बरौनी थर्मल उपनगरी में चहारदीवारी का निर्माण कार्य सुभद्रा कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है.
इसी के तहत चकबल्ली स्थित गुप्ता बांध के रास्ते तीन-चार की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलीबारी होते देख कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अमित कुमार व दीपक कुमार मिट्टी उठा रही और गड्ढा खोद रही जेसीबी का सहारा लेकर भाग निकले. बताया जाता है कि गोलीबारी की घटना में जेसीबी का टायर फट गया. मौके पर सुभद्रा कंस्ट्रक्शन के दीपक कुमार ने बताया कि जेसीबी अगर नहीं रहता, तो हमलोगों की जान जा सकती थी.
श्री कुमार ने बताया कि जैसे ही सुबह में कार्य शुरू हुआ कि अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए पहुंच गये. इसके बाद मजदूरों के साथ गाली-गलौज करते हुए काम बंद करने की धमकी दी. इसी दौरान अपराधियों ने जम कर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान शुरू कर दिया.
बताया जाता है कि बेखौफ अपराधी को जब पता चला कि पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर चली गयी है, तो एक बार फिर कार्य स्थल पर पहुंच कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने बताया कि मामले की सूचना थर्मल प्रबंधन को दी गयी है. कर्मियों का कहना है कि पर्याप्त सुरक्षा के बगैर काम कराना मुश्किल है.
इस घटना के बाद बरौनी थर्मल उपनगरी में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. आस-पास के दुकानदार भी अपनी-अपनी दुकान बंद कर भाग निकले. इधर चकिया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक वजीर खां, सहायक अवर निरीक्षक परमानंद सिंह ने बरौनी थर्मल उपनगरी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें