27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिकों ने जलाया डीपीओ का पुतला

शिक्षकों ने जलाया डीपीओ का पुतला तसवीर-पुतला दहन करते शिक्षकतसवीर-22बेगूसराय (नगर). जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विजय कुमार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डीपीओ […]

शिक्षकों ने जलाया डीपीओ का पुतला तसवीर-पुतला दहन करते शिक्षकतसवीर-22बेगूसराय (नगर). जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा शिक्षकों के साथ हो रहे शोषण के विरुद्ध समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विजय कुमार का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि डीपीओ स्थापना द्वारा असामाजिक कार्य, निरीक्षण के माध्यम से राशि उगाही करने एवं अपने कुछ दबंग शिक्षकों को साथ रख कर कार्यालय आनेवाले शिक्षकों को भयभीत किया जाता है. सचिव श्री सिंह ने कहा कि डीपीओ के खिलाफ कई ऐसे प्रमाण हैं, जिससे यह स्पष्ट पता चलता है कि भ्रष्टाचार में लिप्त रहना ही इनका मूल कार्य हो गया है. अगर जल्द ही इसमें जिला प्रशासन पहल शुरू नहीं करता है, तो 30 जनवरी को जिलाधिकारी के समक्ष धरना दिया जायेगा. पुतला दहन कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष अनंत कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णनंदन मिश्र, रामपदारथ पासवान, सुरेश प्रसाद सिंह, कार्यालय मंत्री मनोज कुमार, देवनीति राय, प्रमोद कुमार राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें